नामांकन भरने की अंतिम तिथि 11 नवम्बर
उदयपुर। निकाय चुनाव की अधिसूचना शुक्रवार को जारी होते ही गहमागहमी शुरू हो गई। पहले दिन दोपहर 1 बजे तक कलेक्ट्रेट में 250 से अधिक नामांकन बिक चुके थे। शनिवार को नामांकन बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। रविवार को छुट्टी रहेगी।
नगर निगम चुनाव के लिए कलेक्ट्रेट में सुबह 10.30 से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हुई। पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन के लिए पांच केंद्र स्थापित किए गए हैं। नामांकन भरने और फ़ार्म लेने की प्रक्रिया दोपहर 3 बजे तक चलेगी। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 11 नवम्बर है। 12 नवम्बर को नामांकन की जांच के बाद 14 नवम्बर को नाम वापसी तथा 15 को चुनाव चिह्न आवंटित किये जाएंगे। 22 नवम्बर को मतदान, 25 को मतगणना, 26 को अध्यक्ष का चुनाव और 27 को उपाध्यक्ष का चुनाव होगा।
नामांकन जमा कराने के केंद्र :
– वार्ड 1 से 11 रिटर्निंग अधिकारी व अतिरिक्त जिला कलेक्टर सिटी छोगाराम देवासी अपने कक्ष में नामांकन लेंगे।
– वार्ड 12 से 22 तक कलेक्ट्रेट के प्रथम ताल पर उपखण्ड अधिकारी गिर्वा अभिमन्यु कुमार अपने कक्ष में नामांकन लेगें 7
– वार्ड 23 से 33 तक उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक सुधांशु सिंह अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन के कक्ष में नामांकन लेंगे।
– वार्ड 34 से 44 तक प्रोटोकॉल अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत अपने कक्ष में नामांकन लेंगे।
– वार्ड 45 से 55 तक सहायक रिटर्निंग अधिकारी कीर्ति राठौड़ जिला परिषद सभागार में नामांकन लेंगे।