उदयपुर। नगर निगम चुनाव के मद्देनजर भाजपा की सूची आने के कुछ घंटों बाद कांग्रेस की भी सूची सामने आ गई है। बागियों के सुर बुलंद हो रहे हैं। वास्तीविक स्थिति नामांकन के बाद ही पता चल पाएगी। मुख्यह दावेदार माने जा रहे अजय पोरवाल को पार्षद का टिकट भी नहीं मिल पाया है।
वार्ड एक में हर्षवर्द्धन सिंह, दो में सुनील नकवाल, वार्ड 3 में प्रशांत श्रीमाली, वार्ड 4 में अब्बास अली भालम वाला, वार्ड 5 में प्रदीप सेन, वार्ड 6 में मोहसिन खान, कमला मीणा, वार्ड 8 में सरिता शर्मा, वार्ड 9 में सुमन कुंवर, वार्ड 10 में पंकज पालीवाल, 11 में सुनील सनाढ्य, 12 में विमला सालवी, 13 में पूनम कुंवर राठौड़, 14 में मोहम्मद कलीम, 15 में चन्द्रप्रकाश गुर्जर, 16 में जगदीश मेघवाल, 17 में मनोहर लाल गुर्जर, 18 में चेतन पुरी गोस्वामी, 19 में बगदीलाल भाणावत, 20 में शाहिद हुसैन, 21 में प्रतापी बाई, 22 में नन्दलाल मेनारिया, 23 में लक्ष्मीनारायण मेघवाल, 24 में कामिनी गुर्जर, 25 में भगवतीलाल तेली, 26 में ललित मेनारिया, 27 में राजेश पंवार, 28 में अमिता गौड़, 29 में मीरा चौधरी, 30 में गोविन्द माथुर, 31 में प्रमिला चौधरी, 32 में विजय राजपाल, 33 में विक्रमखटीक, 34 में मुकेश बड़गुर्जर, 35 में केजी मूंदडा़, 36 में शोहेब हुसैन, 37 में सूर्यप्रकाश उपाध्याय, 38 में शाहीना, 39 में लोकेश चौधरी, 40 में पूरण मेनारिया, 41 में प्रशांत भण्डारी, 42 में दिनेश दवे, 43 में चन्द्रकला बंसल, 44 में रंजना साहू, 45 में अनीता पोरवाल, 46 में रेहाना बानो, 47 में समीना सिद्दीकी, 48 में दिनेश भोई, 49 में राकेश जोशी, 50 में दुर्गा नवल, 51 में पूर्णिमा सुहालका, 52 में चंद्रकान्ता सोनी, 53 में सुरेश मीणा, 54 में कुसुम कुमावत, 55 में अजीत चौधरी को प्रत्यावशी घोषित किया गया है।