जीएसई टीम सदस्यों ने कहा
udaipur. भारतीय संस्कृति को पिछले तीन दिनों उदयपुर में भारतीय के घरों पर रहकर जितना नजदीक से जाना उससे यही लगा कि भारतीय संस्कृति बेजोड़ है। विश्व में उसका कोई सानी नहीं है। रोटरी क्लब एलिट द्वारा जीएसई टीम के उदयपुर प्रवास के दौरान कल होटल फ्लोरा में आयोजित सम्मान समारोह में टीम लीडर लिब्बी गेर्डनर ने उक्त बात कही। उन्होंने कहा कि रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय का यह सबसे सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम है जिसके जरिये दो देशों की संस्कृति को बहुत नजदीक से जाना-पहचाना जाता है। टीम के सदस्यों मोहम्मद अतीक, लूसी साउथल, एंडी हारवुड रेडियो जॉकी, वेंडे बेनेटी ने अपना व शहर का परिचय दिया। क्लब अध्यक्ष दिलीपसिंह ने कहा कि जीएसई टीम ने जैसे विश्व के पर्यटन मानचित्र पर उभरे उदयपुर शहर की दर्शनीय स्थलों का आनन्द लिया उससे यही लगता है कि आने वाले समय में निश्चित रूप से न्यूजीलैंड से आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी। दिलीप सिंह व लिब्बी गर्डनर ने दोनों क्लबों के फ्लैग का आदान-प्रदान किया। कार्यक्रम में गत दिनेां रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेन्स में गत वर्ष श्रेष्ठ सेवा कार्यो के लिये क्लब को मिले अवार्ड को गर्डनर ने निवर्तमान अध्यक्ष आशीष चोर्डिया व निवर्तमान सचिव यशवन्त मण्डावरा को प्रदान किया। सहायक प्रान्तपाल मंजीत बसंल ने भी संबोधित किया।
क्लब की ओर से अतिथियों को स्मृतिचिन्ह प्रदान किये गये। कार्यक्रम में रोटरी क्लब अध्यक्ष डॅा. निर्मल कुणावत, सचिव गिरीश मेहता, पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, सहायक प्रान्तपाल उम्मेदसिंह चौहान, महादेव दमानी सहित अनेक अतिथि व क्लब सदस्य उपस्थित थे। प्रारम्भ में निधि सक्सेना ने ईश वंदना प्रस्तुत की। संचालन आर.के.सिंह ने किया।
udaipur news
udaipurnews