महावीर युवा मंच के तत्वावधान में गई थी भामाशाह एक्सप्रेस
उदयपुर (udaipur)। एक दो तीन चार, महावीर की जय-जयकार के नारे लगे तो मानों लगा कि किसी जैन तीर्थ में पहुंच गये हों। मौका था भामाशाह एक्सप्रेस के सम्मेदशिखरजी की यात्रा सफलतापूर्वक पूर्ण कर लौटने का। स्थान था सिटी रेलवे स्टेशन। परिजनों की खुशी और उत्साह और संतुष्टि से लबरेज यात्रियों का चेहरा देखते ही बन रहा था। करीब एक हजार से अधिक यात्रियों का स्वागत करने जैन समुदाय का सैलाब उमड़ पड़ा। हर कोई यात्रियों को छूकर ही सम्मेदशिखरजी की यात्रा पूरी करना चाहता था।
यात्रियों ने बताया कि बीच में बारिश के कारण कुछ परिस्थितियां कठिन भी हुई लेकिन भगवान की कृपा से हर मुश्किल आसान हुई और आखिरकार यात्रा सफलतापूर्वक पूर्ण कर लौट आए। कुछ यात्री सम्मेदशिखरजी की यात्रा दोहराने का संकल्प कर रहे थे तो कुछ ने महावीर युवा मंच का इस प्रयास के लिए धन्यवाद जताया। साथ ही ऐसी यात्राओं के आयोजन वापस करने के लिए भी उत्साह बढ़ाया। वापसी पर मंच के संरक्षक प्रमोद सामर, अध्यकक्ष राजेश चित्तौड़ा, महामंत्री नीरज सिंघवी आदि ने यात्रियों का आभार व्यक्त किया।
अब स्वामी वात्सल्य का दौर : यात्रियों के सकुशल लौट आने के बाद अब समाज में स्वानमी वात्सल्य का दौर चलेगा। आगामी 15 जनवरी तक तो शहर के चार वाटिका मालिकों ने स्वामी वात्सल्य के लिए वाटिकाएं निशुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा ट्रेन में ही कर दी थी।
Udaipur News