11 माह में भाजपा सरकार विफल
उदयपुर। शहर एवं देहात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा दोपहर 3 बजे आरएमवी विद्यालय के सभागार में उदयपुर निगम चुनाव को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने प्रत्याशियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक ली।
पायलट ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में 11 महिने से भाजपा की सरकार है, जो वादे उन्होने चुनाव पूर्व किये थे उनमें से एक वादे को भी पूरा करने की कोशिश नही की। चोरी, डकेती, हत्या एवं बलात्कार की घटनाओं को काबू करने में यह सरकार नाकाम रही है। राजस्थान में उपचुनाव में कांग्रेस के विजयी होने से कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहोल है एवं भाजपा के घमण्ड तथा अहंकार तोडने की जरूरत है। हम एक जुटता से चुनाव लडेंगे और विजयी होंगे। पायलट, डॉ.गिरिजा व्यास, रघुवीर मीणा ने उदयपुर नगर निगम चुनाव 2014 के कांग्रेस घोषणा पत्र का विमोचन किया।
देहात कांग्रेस प्रवक्तात हेमंत श्रीमाली ने बताया कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ.गिरिजा व्यास, पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, उदयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष नीलिमा सुखाडिया, देहात कांग्रेस अध्यक्ष लाल सिंह झाला ने भी बैठक को संबोधित कर शहर को विकास के नये आयाम देने के लिये तथा एक पारदर्शी और प्रभावी बोर्ड के गठन के लिए इस बार कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की।
इस अवसर पर जिला प्रमुख मधु मेहता, पूर्व संसदीय सचिव गजेन्द्र सिंह शक्तावत, दिनेश श्रीमाली, प्रभारी पवन गोदरा, पं.सुरेश मिश्रा, मांगीलाल गरासिया, विरेन्द्र वैष्णव, गोपाल शर्मा, सहित उदयपुर नगर निगम के कांग्रेस प्रत्याक्षी एंव सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित थे।