नवाचार और प्रौद्योगिकीय परिर्वतन के प्रबंधन पर एक वैश्विक परिदृश्यह विषयक
दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार आरम्भ
उदयपुर। महाराणा प्रताप तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल ने कहा कि भारत देश में शिक्षा, तकनीक, उद्योगों, मोबाइल सभी में नवाचार हुआ है। इस नवाचार व तकनीकी परिर्वतन ने ही जीवन को सरल व सुगम बनाया है। प्रो. गिल ऐश्वर्या एज्यूकेशन संस्थान में आयोजित दो दिवसीय नवाचार और प्रौद्योगिकीय परिर्वतन के प्रबंधन पर एक वैश्विक परिदृष्य विषयक अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि कृषि के क्ष़ेत्र में ही जहाँ खाद्यान की उपज कम होती थी, अब वहीं वर्तमान में नवाचार व तकनीकी परिर्वतन से यह उपज मिलियन्स में होती है। नवाचार समय की आवश्यकता भी है। आयोजक डॉ. अर्चना गोलवलकर ने बताया कि इस सेमीनार के उद्घाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि फ्यूजन आउटसोर्सिंग के सी.ई.ओ. हिमकर दुबे ने इस प्रतिस्पर्धात्मक युग में अपने आप को कायम रखने के लिए विद्यार्थियों को अपनी गुणवता में सुधार लाने पर बल दिया। इससे पूर्व उद्घाटन सत्र का प्रारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। तत्पश्चात् कार्यशाला आयोजनकर्ता डॉ. अर्चना गोलवलकर ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों द्वारा ऐश्वर्या रिसर्च कम्यूनिकेशन जर्नल के अंक-6 का विमोचन भी किया गया। धन्यवाद बीएड महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कय्यूम अली बोहरा ने दिया।
तकनीकी सत्र- वाणिज्य और प्रबंधन पर आयोजित प्रथम तकनीकी सत्र के अतिथि डॉ. मदन गोपाल वार्ष्णे्य, डीन- राजकीय बालिका महाविद्यालय, नाथद्वारा एवं डॉ. मीरा माथुर, प्रोफेसर, मोहनलाल सुखाडिया विश्व विद्यालय, मुख्य वक्ता डॉ. चन्द्रकान्त शर्मा व सुश्री कानन सिल्वरा थे। सेमीनार में कम्प्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी विषय पर आयोजित द्वितीय तकनीकी सत्र के अतिथि डॉ. एन. के. पारीख, डॉ. एम.एल. तलेसरा थे एवं मुख्य वक्ता कमलजीत लखवारिया व गौरव विश्वकर्मा थे। दोनों सत्र मे देश -विदेश के कुल 75 पत्र वाचन किए गए।
समापन आज : दूसरे दिन होने वाले तकनीकी सत्र में ‘‘मानविकी विज्ञान व सामाजिक शिक्षा‘‘ पर प्रत्र वाचन होंगे। समापन समारोह शनिवार सायं 4.30 बजे होगा जिसके मुख्य अतिथि मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति व माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. बी. एल. चौधरी, सम्मानित अतिथि कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इण्डिया के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रो. आरपी सोनी, विशिष्टा अतिथि सिक्योर मीटर लि. के जनरल मैनेजर डॉ. राजीव शेखावत तथा समापन समारोह के मुख्य वक्ता मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडी के निदेशक व अध्यक्ष प्रो. करूनेश सक्सेना होंगे।