udaipur. राजस्थान राज्य जूनियर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता शुक्रवार को शहर के लवकुश इन्डोर स्टेडियम में शुरू हुई। मुख्य अतिथि देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालसिंह झाला ने दीप प्रज्वलन किया। अन्य अतिथियों में नरेश राजानी, विनोद पानेरी जगदीश गौड़ ने फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष विनोद साहू ने बताया कि पहले दिन 53, 56 एवं 66 किलो भार वर्ग के मुकाबले हुए। इसके अलावा 59 व 66 किलो भार वर्ग में बैंचप्रेस के मुकाबले भी हुए। पावरलिफ्टिंग के 53 किलो भार वर्ग में नरपतसिंह उदयपुर (302.5), मोहम्माद खान बांसवाड़ा (285) एवं तौसिफ खान उदयपुर (267.5), 59 किलो भारवर्ग में विनोद कुमार गंगानगर (465), अनिरुद्ध आचार्य बीकानेर (425) तथा विशाल गौड़ उदयपुर (422.5) तथा 66 किलो भारवर्ग में योगेश महावर अलवर (527.5), प्रेमचंद सैनी जयपुर (487.5) एवं दिव्यां श सोनी उदयपुर (477.5) ने क्रमश: स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्राप्तस किया।
इसी प्रकार बैंचप्रेस प्रतियोगिता के 59 किलो भार वर्ग में अफजल खां जयपुर (115), विनोद कुमार गंगानगर (100) तथा विशाल गौड़ उदयपुर (97.5) एवं 66 किलो भार वर्ग में समीर खान उदयपुर (150), प्रेमसिंह सैनी जयपुर (120) एवं योगेश महावर अलवर (117.5) ने क्रमश: स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किया।
udaipur news
udaipurnews