उदयपुर। आईआईएम-यू में चित्रकला प्रदर्शनी ‘ग्राफिटो’ का आज समापन हुआ। प्रदर्शनी में कई प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन् किया। कुल 42 चित्र इसमें प्रदर्शित किए गए। प्रदर्शनी की शुरूआत 27 नवंबर से शुरू हुई थी।
प्रदर्शित चित्रों में स्केचिंग, चारकोल, ऐक्रेलिक, वाटर एवं ऑइल पेंटिंग, कैलीग्राफी और बुक स्कल्पचर विधियों का प्रयोग किया गया था। संस्थान की सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में पेशेवर चित्रकार अदिति बाबेल एवं ईना परिहार के साथ विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया जिनमें सब्यसाची दरीपा, रिचा कौशल, सन्नी राज, मेघना जीडी, राहुल पतेलिया, सरिता अग्रवाल एवं जोएल ज़ेवियर की कृतियों को अत्यंत सराहना प्राप्त हुई।
ग्राफिटो के माध्यम एवं विद्यार्थियों और संस्थान प्रशासन के सहयोग से कलाकारों को एक मंच प्राप्त हुआ जिससे ना केवल पेशेवर चित्रकारों बल्कि शौकियाना कलाकारों को भी अपने हुनर को आगे बढाने की अभिप्रेरणा प्राप्त हुई। समापन में इस प्रदर्शनी की सफलता को देखते हुए विद्यार्थियों ने भविष्य में ऐसे आयोजन और बड़े रूप में आयोजित करने का वादा किया।