समय पूर्व लंच करना पड़ा महंगा
नवजीवन स्कूवल का मामला
उदयपुर। शहर के गोवर्धनविलास थाना स्थित निजी स्कूल के प्रधानाचार्य की पिटाई का शिकार आज नर्सरी के एक मासूम को होना पड़ा। उसकी गलती सिर्फ यह बताई गई कि उसने लंच समय से पूर्व कर लिया था। पिटाई में मासूम के शरीर पर काफी चोटें आई जिसको लेकर उसके पिता ने एफआईआर दर्ज करवाई जिस पर प्रधानाचार्य को पुलिस ने देर शाम गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार हिरणमगरी सेक्टर 14 स्थित नवजीवन स्कूल में नर्सरी के छात्र हिमांशु दिवाकर ने लंच समय से पूर्व खाना खा लिया। इसका पता राउंड पर निकले प्रधानाचार्य चिराग शर्मा को पता चला तो उसने मासूम की उम्र का लिहाज किया न उसकी मासूमियत का और डंडे से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। हिमांशु के पूरे शरीर पर चोटों के निशान है।
पिटाई के दौरान उसके कान के पीछे, कमर और कूल्हों पर इतना मारा गया कि उसके लाल निशान हो गए वहीं खून का थक्का जम गया। घटना की जानकारी जब हिमांशु के माता पिता को हुई तो उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया। देर शाम संचालक चिराग को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इससे पूर्व माता-पिता के स्कूल संचालक से बात करने पर उसका कहना था कि वे उनके छात्र को शिक्षा के अधिकार कानून के तहत निशुल्क पढा़ई करा रहे हैं।