विश्वास के साथ कर्म करें : सुखाडिया
उदयपुर. अगर आपने सेवा कार्य करने की ठान ही ली है तो फिर संस्था या मंच कोई भी हो, आपको कोई रोक नहीं सकता. रोटरी के १०६ वर्षों का इतिहास गवाह है की न सिर्फ गावों का समुचित विकास किया गया बल्कि जन समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए कार्य किये गए. पोलियो उन्मूलन में रोटरी का योगदान भुलाया नहीं जा सकता. ये विचार शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलिमा सुखाडिया ने रविवार को रोटरी बजाज भवन में हुए रोटरी उदयपुर कोरपोरेट के शपथ ग्रहण समारोह में व्यक्त किये. उन्होंने कहा की उत्साह एवं विश्वास के साथ कार्य करते रहें. अपने काम के बल पर अपनी पहिचान बनायें.
पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने कहा की सेवा के क्षेत्र में भी प्रतिस्पर्धा है. कोरपोरेट युवाओं का क्लब है. टाइम पास करने के बजाय युवाओं ने क्लब से जुड़कर सेवा कार्यों का जो बीड़ा उठाया है, वो निस्संदेह सराहनीय है.
सिंघवी ने नए सत्र की कार्यकारिणी एवं निदेशक मंडल के सदस्यों अध्यक्ष डाक्टर प्रसून भारद्वाज, सचिव चिराग मेहता, कोषाध्यक्ष पंकज भारद्वाज, उपाध्यक्ष ईशानसिंह, संयुक्त सचिव जतिन सुहालका, डायरेक्टर पब्लिक रिलेशन तृप्ति शर्मा, डायरेक्टर रोटरी फौन्डेशन रागिनी सुहालका, डायरेक्टर सर्विस प्रोजेक्ट्स सौरभ जैन, डायरेक्टर न्यू जनरेशन रिद्दिमा मेहता, डायरेक्टर एडमिनिसट्रेशन अभिषेक जैन, डायरेक्टर मेम्बरशिप मनमीतसिंह सलूजा, संपादक आगम खिरिया, सह संपादक निक्की अग्रवाल और सार्जेंट एत आर्म्स वर्षा पुरोहित को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. फिल्म निर्देशक इरशाक शाह, नीलिमा सुखाडिया एवं गोलचा ग्रुप के ओ.पी. सैनी को मानद सदस्य बनाया गया वहीँ अशोक चौधरी, एम. आर. सहगल, संगीता सहगल, विभांशु भारद्वाज, प्रवीण अग्रवाल, विपिन अग्रवाल एवं नरेश मौले को नए सदस्य के रूप में सिंघवी ने शपथ दिलाई.
नए अध्यक्ष भारद्वाज ने अपनी भावी योजनाओं के बारे में बताया की क्लब ने मावली पंचायत समिति के गाँव बामनिया खेत को गोद लिया है जहाँ जन समस्याओं को दूर करने के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि विकास, लघु उद्योग, प्रतिभावान बच्चों एवं शिक्षकों का सम्मान आदि कार्य किये जायेंगे. आवश्यकता आधारित सेवा करना हमारा मुख्य उद्देश्य रहेगा.
क्लब की निवर्तमान अध्यक्ष एवं वर्तमान में सहायक प्रान्तपाल के रूप में निर्वाचित मंजीत के. बंसल ने नयी कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा की रोटरी एक जूनून है. युवाओं को आगे लाने का यह एक मंच है जिसके माध्यम से उन्हें सेवा कार्यों की और ले जाना निश्चय ही उनका भविष्य उज्जवल बनाना है. उन्होंने बताया की अगले माह केंसर वीक मनाया जायेगा. विशिष्ठ अतिथि के रूप में फिल्म निर्देशक इरशाक शाह ने कहा की उनकी फिल्म बुरा आदमी शीघ्र ही रिलीज होने वाली है जिसमें उदयपुर के कलाकार भी शामिल हैं. क्लब की और से अतिथियों, अध्यक्ष एवं सचिव को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गए. इस दौरान रोटरी क्लब उदयपुर के अध्यक्ष निर्मल कुणावत, सचिव गिरीश मेहता, मेवाड़ की सचिव स्वाति, हेरिटेज के अनुभव लाडिया, दीपक सुखाडिया आदि भी शामिल हुए.
this is my first time when i have joined Rotary