– मीडियाकर्मी के साथ मारपीट का मामला, पीडि़त युवक की बिगड़ी हालत
उदयपुर। सेवाश्रम पुलिया पर गत 20 नवंबर को यातायात पुलिस के दो पुलिसकर्मियों के उकसाने पर कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा मीडिया के कैमरामेन और उसके भाई पर पत्थरों से जानलेवा हमले के मामले में भूपालपुरा पुलिस ने अब तक दोनों आरोपी पुलिस कर्मियों को गिफ्तार नहीं किया वहीं गिरफ्तार तीन युवकों को जेल भेज दिया गया है।
पीडि़त अमरपुरा खेरोदा हाल चेतक सर्कल निवासी कैमरामैन गोविन्द पुत्र भगवानलाल सरगरा की हालत पहले से अधिक खराब हो गई है। बताया गया कि मारपीट के दौरान गोविन्द के कान पर चोट आई थी। गोविन्द को प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया था लेकिन दो दिन पूर्व उसके कान में इन्फेक्शन हो गया जिसके चलते उसे एक बार फिर एमबी अस्पताल में भर्ती किया गया। दूसरी ओर पुलिस विभाग आरोपी यातायात पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। उल्लेखनीय है कि २० नवंबर को अमरपुरा, खेरोदा हाल चेतक सर्कल निवासी कैमरामैन गोविन्द पुत्र भगवानलाल सरगरा उसके भाई मदन को सेवाश्रम पर यातायात शाखा के हेड कांस्टेबल गणपतलाल और कांस्टेबल मानसिंह के उकसाने पर कुछ युवकों ने गोविन्द व उसके भाई मदन के साथ जमकर मारपीट की थी।