रोटरी मेला-2014 के कार विजेता को सौंपी चाबी
उदयपुर। कहते है कि किस्मत बदलते देर नहीं लगी और ऐसा ही कुछ बोहरा गणेजी निवासी श्रीमती शंाता कुंवर के साथ हुआ। गत माह रोटरी क्लब उदयपुर व रोटरी सर्विस ट्रस्ट के साझे में टाऊनहॉल प्रंागण में आयोजित रोटरी मेला-2014 के रेफल ड्रा का टिकिट कुछ देर पहले ही खरीदा और कुछ देर बाद उस 10 टिकिट की डायरी में से एक टिकिट पर कार खुल गयी।
रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा गुरूवार को रोटरी बजाज भवन में आयोजित एक समारोह में कार विजेता शांता कुंवर व उनके परिजनों को कार की चाबी सौंपी। ब्यूटी पार्लर संचालक शांता कुंवर ने बताया कि वे पहली बार मेले में रेफल ड्रा की प्रक्रिया देखने पहुंची और गेट पर ही दस टिकिट की डायरी खरीदी, लेकिन उन्हें नहीं मालूम थी कि किस्मत उनके दरवाजे पर दस्तक दे रही है।
क्लब अध्यक्ष डॉ. बीएल सिरोया, मेला चेयरमैन गजेन्द्र जोधावत, सचिव डॉ. नरेन्द्र धींग, पूर्व प्रांतपाल निर्मल सिंघवी, प्रान्तपाल निर्वाचित रमेश चौधरी, सहायक प्रान्तपाल सुशील बांठिया, डॉ. निर्मल कुणावत, महेन्द्र टाया, वीरेन्द्र सिरोया, सुजानिसंह छाबड़ा, हेमन्त मेहता, सुरेन्द्र जैन, ओपी सहलोत, एनसी बंसल, उम्मेदसिंह चौहान ने शांता कुंवर, उनके पति कानसिंह को कार की चाबी सौंपी।