उदयपुर। कॉटन का वाशेबल कपड़े का बना मल्टी परपज़ स्कार्फ महिला-पुरूष, बालक-बालिकाओं की पहली पसन्द बने हुए है।
बी.एन.कॉलेज में चल रहे 10 दिवसीय मारवाड़ हस्तशिल्प उत्सव में स्कार्फ की लगायी गई स्टाल संचालक हैदरााबद के ताहिर खान ने बताया कि एक छोटे से स्कार्फ से मुंह व गले को ढक सकते है, उसकी टोपी बना सकते है, हेयर बैण्ड बना कर उसे काम में ले सकते है। मात्र 70 रूपयें की कीमत वाले इस स्कार्फ की डिमांड दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। मेवाड़ हस्तशिल्प उत्सव के जितेन्द्र अरोड़ा व दिनेश गौड ने बताया कि 7 दिसम्बर तक चलने वाले इस मेले को जनता का अच्छा रूझान मिला है जिस कारण कारोबारियों के चेहरे पर रौनक खिली हुई है।