udaipur. अखिल भारतीय प्रताप सेवा संघ के आमंत्रण पर राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील मंगलवार को बण्डोली (चावण्ड) आएंगी। संघ अध्यक्ष मनोहरसिंह कृष्णावत ने बताया कि महाराणा प्रताप समाधि स्थल पर आजादी के बाद पहली बार किसी राष्ट्रपति के आगमन पर लोगों में काफी उत्साह है। कार्यक्रम में बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौडग़ढ़, राजसमंद, प्रतापगढ़ आदि जिलों से भी काफी लोग आएंगे। कार्यक्रम की सफलता के लिए संघ के महामंत्री अशोक मेतवाला, सकल राजपूत संघ के अध्यक्ष तनवीरसिंह कृष्णावत, मनवीरसिंह, कोषाध्यक्ष प्रकाश आमेटा, मोहन पटेल, दल्लाराम, प्रभुलाल जैन आदि ने संभाग भर का दौरा किया। प्रात: स्मरणीय महाराणा प्रताप के मेवाड़ में योगदान को देखते हुए सैकड़ों लोगों के जुटने की उम्मीद है।
कृष्णावत ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार पूर्व में राष्ट्रपति का हमें 20 मिनट का समय प्राप्त हुआ था जो बदलकर अब 30 मिनट हो गया है। इस दौरान वे महाराणा प्रताप के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगी। वहां उन्हें संघ की ओर से स्मृति चिह्न भी प्रदान किए जाएंगे।
udaipur news
hindi news