मुख्य मंत्री की अनुपस्थिति में लसाडि़या में कटारिया ने कार्यक्रमों में की शिरकत
उदयपुर। वर्तमान राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर सोमवार को जिला मुख्यालय पर विविध कार्यक्रम हुए। लसाडि़या में उपखंड कार्यालय के शिलान्यालस को मुख्यसमंत्री का प्रस्तावित दौरा रद्द हो गया जिस पर गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने ही कार्यक्रमों में शिरकत कर शिलान्यास किया। शाम को कटारिया ने सूचना केन्द्र में राज्य सरकार की एकवर्षीय उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन, ’उदयपुर जिला दर्शन पुस्तिका’ का विमोचन किया।
तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ : गृहमंत्री कटारिया ने चेटक सर्कल मोहता पार्क के पास स्थित सूचना केन्द्र में राज्य सरकार की एक वर्षीय उपलब्धियों पर आधारित तीन दिवसीय बहुरंगी चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। गृहमंत्री कटारिया ने अतिथियों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उपनिदेशक कमलेश शर्मा ने प्रदर्शनी का अवलोकन कराते हुए प्रदर्शित विषयवस्तु की जानकारी दी और बताया कि प्रदर्शनी में राज्य सरकार की गत एक वर्ष की उपलब्धियों, योजनाओं व लोकहितकारी कार्यक्रमों के साथ जिले में हुए विकास कार्यों व विभागीय गतिविधियों को भी प्रदर्शित किया गया है। कटारिया ने प्रदर्शित फोटोग्राफ्स को तसल्ली से देखा और विकास कार्यों की बानगी को मुक्तकंठ से सराहा।
प्रदर्शनी के शुभारंभ के बाद गृह मंत्री ने सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा राज्य सरकार की एक वर्षीय उपलब्धियों पर प्रकाशित ‘उदयपुर जिला दर्शन’ पुस्तिका का भी विमोचन किया। उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा, संभागीय आयुक्त भवानीसिंह देथा, अतिरिक्त कलक्टर (शहर) छोगाराम देवासी, महापौर चंद्रसिंह कोठारी, पूर्व महापौर रजनी डांगी, समाजसेवी प्रमोद सामर, सहित नगरनिगम के पार्षद, विभागीय अधिकारी, प्रबुद्धजन और बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद थे।
इससे पूर्व यहां उपनिदेशक कमलेश शर्मा, सहायक जनसंपर्क अधिकारी पवन शर्मा व ऋतु सोढ़ी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। सूचना केन्द्र में आयोजित समारोह उपरांत गृह मंत्री कटारिया ने सूचना केन्द्र के पार्श्व में स्थित मुक्ताकाशी रंगमंच और सूचना के सम्मुख स्थित मोहता पार्क के पुनरूद्धार के लिए नगरनिगम को उचित कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वित करने को कहा।
लसाडि़या में लोकार्पण
गृह एवं न्याय मंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया ने सोमवार को जिले लसाडि़या उपखण्ड मुख्यालय पर नवनिर्मित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय तथा पंचायत समिति भवन का लोकार्पण कर तहसील भवन की आधारशिला रखी। यहां मुख्यथमंत्री को आना था लेकिन कोहरे के कारण उनका हेलीकॉप्टार उड़ान नहीं भर सका।
कटारिया ने नवनिर्मित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय तथा पंचायत समिति भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने लोकार्पण शिलापट्ट का भी अनावरण करने के साथ ही नवनिर्मित भवनों का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने 170 लाख रुपयों की लागत से बनाए जाने वाले तहसील कार्यालय भवन के लिए विप्रवरों के सानिध्य में पूजा-अर्चना कर आधारशिला रखी व शिलान्यास शिलापट्ट का अनावरण कर विधिवत शिलान्यास किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री जीतमल खांट, सांसद अर्जुनलाल मीणा, लसाडि़या विधायक गौतमलाल, मावली विधायक दलीचंद डांगी, सलूंबर विधायक अमृतलाल, गोगुंदा विधायक प्रताप लाल, संभागीय आयुक्त भवानीसिंह देथा, पुलिस महानिरीक्षक आनंद श्रीवास्तव, जिला कलक्टर आशुतोष एटी पेंडणेकर, पुलिस अधीक्षक अजयपाल लांबा, अति. कलक्टर मनवीर सिंह अत्री सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और विभागीय व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।