– चित्तौड़ा हत्याकांड में क्रमिक अनशन कल से
– एक आरोपी जेल में, मुख्य आरोपी की तलाश जारी
उदयपुर। प्रोपर्टी डीलर दिलीप चित्तौड़ा हत्याकांड के 26 दिन के बाद भी अब तक कुछ पता नहीं चलने पर पुलिस ने उसे भगोड़ा घोषित करवा कर अब उसकी संपत्ति कुर्क करने की अदालत में कार्रवाई की है। उधर मृतक की पुत्री इप्रा अपने साथियों के साथ बुधवार से कलक्ट्रेट के बाहर क्रमिक अनशन पर बैठेगी।
उल्लेखनीय है कि प्रोपर्टी व्यवसायी दिलीप चित्तौड़ा को आरोपी ने अन्य साथियों के साथ मिलकर सौ फीट रोड पर फायरिंग और चाकू मारा था। इलाज के दौरान दिलीप की मौत हो गई थी। मुख्य आरोपी अब तक पुलिस गिरफ्त से दूर है।
उधर मुख्य आरोपी छोटूलाल मीणा की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस ने आरोपी को भगोड़ा घोषित कर कोर्ट में उसकी संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही की है। चित्तौड़ा संघर्ष समिति के संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि समाज के लोगों में पुलिस विभाग के प्रति रोष और प्रोपर्टी व्यवसायियों में दहशत है। क्रमिक अनशन के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर समाज आंदोलन तेज करेगा।
एक आरोपी को जेल : प्रोपर्टी व्यवसायी दिलीप चित्तौड़ा हत्याकांड के १७ दिन बाद जब संघर्ष समिति व जैन समाज को रोष जताते हुए कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया तो पुलिस ने हत्या के मामले में एक आरोपी दिनकर मोगरा को गिरफ्तार किया। जिसे न्यायालय में पेश करने पर दो दिन के रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया।
मुख्य आरोपी की तलाश जारी : प्रोपर्टी व्यवसायी दिलीप चित्तौड़ा की हत्या के मुख्य आरोपी छोटूलाल मीणा की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मुख्य आरोपी की तलाशी के लिए दिल्ली, कोटा, बूंदी और कई जगह अलग-अलग टीमें भेजी हैं।