देशभर से जुटेगें ज्योतिषी
उदयपुर। देव वरूण शोध संस्थान एवं सार्वजनिक प्रन्यास, उदयपुर और गीतांजली यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में दो दिवसीय प्रथम राष्ट्रीय ज्योतिष एवं स्वास्थ्य महासम्मेलन 21 व 22 दिसम्बर को स्व. श्रीमति नर्मदा देवी सभागार, गीतांजली यूनिवर्सिटी में होगा।
सम्मेलन के कार्यक्रम अध्यक्ष पं निरंजन भट्ट ने बताया कि इस राष्ट्रीय महासम्मेलन का विषय ‘‘ज्योतिष एवं स्वास्थ्य’’ होगा। इस अवसर पर देश के जाने-माने ज्योतिषी एवं चिकित्सक मानव कल्याण के लिए तेजी से बढते रोगों जैसे मधुमेह, थायराइड, ब्लड़ प्रेशर, कैंसर, हृदयरोग तथा पथरी इत्यादि पर गंभीर चिंतन करेंगे। साथ ही, विभिन्न सत्रों के दौरान ज्योतिषियों द्वारा कुण्डली में विभिन्न भावों से सम्बंधित रोग, कुण्डली में असाध्य रोग एवं निवारण, जन्म कुण्डली में चिकित्सा व्यवसाय से संबंधित योग, वास्तु दोष के करण उत्पन्न होने वाले रोग, हस्त रेखाओं द्वारा रोगों की जानकारी, ज्योतिष में रोग निवारण के उपाय कितने सार्थक तथा चिकित्सकों द्वारा विभिन्न रोगों की चिकित्सकीय जानकारी एवं निवारण विषयों पर पत्र वाचन एवं चर्चाएं होंगी।
कार्यक्रम सचिव आलोक आचार्य ने बताया कि सम्मेलन में देश के 75 शहरों से लगभग 300 ज्योतिषी तथा गीतांजली के चिकित्सक भाग लेंगे। इसके साथ ही, सम्मेलन के प्रथम दिन कामाक्षा मां शैलेन्द्र बाबा कामधेनु सेवा संस्थान ट्रस्ट झंुझंुनु के बालयोगेश्वर तपोनिष्ठ शैलेन्द्र नाथ मुख्य अतिथि तथा गीतांजली गु्रप के चेयरमेन श्री जेपी अग्रवाल विशिष्ट अतिथि होंगे। दूसरे दिन सामापन समारोह में मुख्य अतिथि माननीय शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार श्री वासुदेव देवनानी तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री हाउसिंग एवं गरीबी उन्मूलन भारत सरकार डॉ. गिरजा व्यास, संस्थापक महामृत्युंजय पीठ, हिसार स्वामी सहजानन्द महाराज एवं गीतांजली ग्रुप के वाइस चेयरमेन श्री कपिल अग्रवाल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गीतांजली यूनिवर्सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अंकित अग्रवाल करेंगे। इस अवसर पर एक स्मारिका का प्रकाशन भी होगा। सम्मेलन पं निरंजन भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित होगा। सम्मेलन के मुख्य वक्ता रमेश भोजराज द्विवेदी जोधपुर, बाबूलाल जोशी रतलाम, नितिन गोठी, मुम्बई, डॉ. ललित पंत, दिल्ली, मिथलेश द्विवेदी इलाहाबाद, रवि जैन रतलाम, हर्षदेव शास्त्री मुंबई, प्रहलाद राय जयपुर, केएन वशिष्ठ मेरठ, अभिषेक जोशी जोधपुर, रश्मी चौधरी कोटद्वार, डॉ. महेश दवे उदयपुर, उत्तरा शर्मा उदयपुर, अमित तिवारी कानपूर, एके वर्मा भिलाई एवं प्रिति राजगोर मुंबई इत्यादि होंगे।