– पंचायतीराज आमचुनाव के लिए वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया
कलेक्ट्रेट सभागार में हुई लॉटरी
उदयपुर। अगले वर्ष जनवरी-फरवरी में होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के लिए जिले के प्रधान, जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्यों के वार्डों के आरक्षण की लॉटरी प्रक्रिया गुरुवार सुबह 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार में हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष एटी पेडणेकर ने बताया कि इसके तहत गिर्वा, मावली और बडग़ांव में प्रधान का पद सामान्य पुरुष के लिए आरक्षित हुआ। सेमारी, ऋषभदेव, फलासिया, झाड़ोल, झल्लारा में एसटी महिला, लसाडिय़ा में एसटी पुरुष, कुराबड़ और भींडर में सामान्य महिला, सायरा में एससी महिला, गोगुंदा में ओबीसी तथा खेरवाड़ा, कोटड़ा, सराड़ा एवं सलूम्बर में एसटी के लिए प्रधान का पद आरक्षित हुआ है।
इसी तरह जिला परिषद सदस्यों के लिए वार्ड एक में एसटी महिला, वार्ड 2 में एसटी, 3 में सामान्य, 4 में ओबीसी, पांच, छह और सात में एसटी महिला, आठ और नौ में एसटी, 10 में सामान्य, 11, 12, 13 एवं 14 में एसटी, 15 में सामान्य, 16 में एसटी महिला, 17 में सामान्य महिला, 18 व 19 में एसटी महिला, 20 व 21 में सामान्य महिला, 22 में एसटी महिला, 23 में सामान्य महिला, 24 में एसटी, 25 में एसटी महिला, 26 में एसटी, 27 में सामान्य महिला, 28 में एसटी महिला, 29 में सामान्य, 30 में एसटी, 31 में सामान्य महिला, 32 में सामान्य, 33 में एससी महिला, 34 व 35 में सामान्य, 36 में सामान्य महिला, 37, 38 व 39 में एसटी महिला, 40 व 41 में एसटी, 42 में सामान्य एवं वार्ड 43 में एससी के लिए आरक्षित हुआ है। लॉटरी निकालते समय जिला प्रमुख मधु मेहता, सरस डेयरी अध्यक्ष गीता पटेल सहित कई नेता, कर्मचारी मौजूद थे।