उदयपुर। पेशावर के आर्मी स्कूल में आतंकी हमले में मारे गए बच्चों के प्रति शहरवासियों ने आज भी अपनी शोक संवेदनाएं वयक्त की। चेम्बर ऑफ कॉमर्स, उदयपुर डिवीजन की ओर से शाम को सूरजपोल पर कैंडल जलाकर तो जगदीश चौक में सेवादल के नेतृत्व में बच्चों को श्रद्धांजलि दी गई।
चेम्बर अध्यक्ष पारस सिंघवी के नेतृत्व में चेम्बर पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सूरजपोल पर मोमबत्तियां जलाकर पेशावर में आतंकवादियों की गोलियों से मारे गए सभी 132 मासूम बच्चों को अपनी भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की। चेम्बर अध्यक्ष पारस सिंघवी, संरक्षक शब्बीर मुस्तफा, गणेश डागलिया एवं महामंत्री किरणचन्द्र लसोड़ ने इस जघन्य हत्याकाण्ड की घोर निन्दा करते हुए कहा कि आतंकवाद समूची मानवता के लिए कलंक है। पेशावर में आतंकवादियों ने जिस तरह स्कूल में घुसकर मासूम बच्चों को बेरहमी से मारकर दहशत फैलाने का कुकृत्य किया है इससे पाकिस्तान को सबक लेना चाहिये कि आतंकवाद से किसी का भला नहीं हो सकता है। पाकिस्तान को अपने यहां से सभी आतंकवादियों को देश से बाहर निकालकर अमन एवं शांति बहाल करने की पहल करनी चाहिए।
उधर जगदीश चौक में शाम 6 बजे सेवादल कार्यकर्ताओं ने जघन्य कृत्य की भर्त्सना करते हुए उन नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। सेवादल अध्यक्ष गोपाल नागर ने बताया कि जिस पाकिस्तान ने वर्षो से इन आतंकवादियो को पाले रखा आज उन्हीं आतंकवादियो ने पाकिस्तान को आस्तीन के सांप की तरह डस लिया। आज विश्व में बढता हुआ आतंकवाद हम सब के लिए घातक है। हमें महात्मा गांधी के बताये अहिंसा के मार्ग पर चलकर इस विश्व को नयी दिशा, नई सोच और नई विचारधारा को देना है एवं आतंकवाद की समस्या से विश्व को मुक्त कराना है। यह कार्य केवल भारतवासी ही कर सकते है। पंकज पालीवाल ने कहा कि आतंककारियों ने जो यह हमला छोटे-छोटे बच्चों पर किया है वह मानवता के नाम पर कलंक है।