सीआईआई-आईटीसी ने सस्टेनेबलिटी अवार्ड कार्यक्रम में किया सम्मानित
उदयपुर। वेदान्ता समूह की कंपनी हिन्दुस्तान जिंक को सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सीआईआई-आईटीसी ने सस्टेनेबलिटी अवार्ड कार्यक्रम में सम्मानित किया।
समारोह गत 19 दिसम्बर को नई दिल्ली में हुआ। यह सम्मान सांसद मीनाक्षी लेखी ने हिन्दुस्तान जिंक को प्रदान किया। यह सम्मान कंपनी की ओर से हेड-सीएसआर सुषमा शर्मा एवं सीएसआर अधिकारी मोनिका जैन ने ग्रहण किया। मुख्य अतिथि केन्द्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री प्रकाश जावडे़कर थे। इस अवसर पर चेयरमैन (आईटीसी) वाईसी देवेश्वरर एवं महानिदेशक (सीआईआई) चन्द्रजीत बनर्जी उपस्थित थे।
हिन्दुस्तान जिंक के हेड-कार्पोरेट कम्यूनिकेशन पवन कौशिक ने बताया कि कंपनी सामाजिक कल्याण एवं ग्रामीण उत्थान तथा महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक सषक्तिकरण के लिए सदैव कटिबद्ध है। हिन्दुस्तान जिंक ने सामाजिक कार्यों में महिला एवं बाल विकास, कुपोषण, महिला शक्तिकरण, बालिका षिक्षा, गांवों में आधारभूत सुविधाएं तथा ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण उपलब्ध कराना आदि क्षे़त्रों में उत्कृष्ट कार्य किया है। कंपनी राजस्थान में अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत लगभग 5 लाख लोगों को प्रभावित कर रही है जिससे उनके जीवन स्तर में व्यापक सुधार आया है। हिन्दुस्तान जिंक भारत का एकमात्र एवं विष्व का सबसे बड़ा एकीकृत जस्ता उत्पादक है तथा केन्द्र एवं राजस्थान सरकार के सहयोग से अनेकों सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों द्वारा गांवों में उन्नति एवं विकास ला रहा है।