उदयपुर। राज्यपाल कल्याण सिंह चार दिवसीय दौरे पर शनिवार को उदयपुर पहुंचे। वे यहां पर 23 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। शनिवार दोपहर राजकीय वायुयान से डबोक हवाई अड्डा पहुंचने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी अगवानी की।
राज्यपाल सिंह शनिवार दोपहर 2 बजे डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डा पहुंचे। विमानतल पर संभागीय आयुक्त भवानीसिंह देथा, जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर, सुखाडि़या विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आई.वी.त्रिवेदी, कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति ओ.पी.गिल, फुरकान खान, अरविंद पोसवाल, प्रोटोकॉल ऑफिसर पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत आदि अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेवंतदान, वल्लभनगर उपखण्ड अधिकारी मुकेश कलाल, डिप्टी बसंतकुमार व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा : निर्धारित कार्यक्रम अनुसार राज्यपाल कल्याण सिंह रविवार को सुबह 11 बजे मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय में द्वादश दीक्षान्त समारोह में तथा शाम को 6 बजे शिल्पग्राम उत्सव 2014 के उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे। वे 22 दिसंबर को सुबह 11.30 बजे महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 8वें दीक्षान्त समारोह में शरीक होंगे और अपराह्न 3.50 बजे देबारी के आरएसएलडीसी का अवलोकन करेंगे। अगले दिन 23 दिसंबर की सुबह 10 बजे उदयपुर से प्रस्थान कर 10.45 बजे खरवर मां बाडी केन्द्र जाएंगे एवं वहां निरीक्षण करेंगे। वे दोपहर सवा बजे डबोक हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 2.10 बजे राजकीय वायुयान द्वारा जयपुर प्रस्थान कर जाएंगे।