– उत्सव की तैयारियां चरम पर, राज्यपाल करेगें उद्घाटन
उदयपुर। शहर के हवाला गांव स्थित ग्रामीण कला परिसर शिल्पग्राम में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित दस दिवसीय ‘शिल्पग्राम उत्सव-2014’ की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। रविवार दोपहर तीन बजे राज्यपाल कल्याण सिंह उत्सव का उद्घाटन करेंगे। शिल्पग्राम परिसर में दिन भर तैयारियों का सिलसिला जारी रहा।
केन्द्र निदेशक फुरकान खान ने तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि शिल्पग्राम और उदयपुर को अब सहस्त्र शिल्पकारों व लोक कलाकारों का इंतजार है। इनमें कुछ यहां पहुंच चुके हैं और कुछ रात तक पहुंच जाएंगे। ये रविवार से यहां उत्सव में कला का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि रविवार को शुरू होने वले उत्सव में आगामी 30 दिसम्बर तक विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां होंगी।
केन्द्र ने 130 बीघा क्षेत्र में फैले शिल्पग्राम परिसर के हर कोने को कलामय बनाने का प्रयास किया है। इसके लिये जगह-जगह तोरण द्वार बनाए गए हैं तथा लिपाई के बाद भित्तियों पर चित्रांकन किया गया है। समूचे परिसर को कपड़े की रंगीन पताकाओं से सुसजिजत किया गया है। शनिवार को उत्सव में 21 राज्यों से लोक कलाकार व शिल्पकार का आना शुरू हो गया।
दूसरी ओर शिल्पग्राम में ही उद्घाटन अवसर पर प्रस्तुत की जाने वाली ‘‘लोक नाद’’ का अभ्यास चलता रहा तथा वाद्य यंत्रों की स्वर लहरियाँ अरावली की वादियों में गूंजती रही। उन्होंने बताया कि शनिवार को दोपहर को तीन बजे बाद प्रवेश निशुल्क होगा।