उदयपुर। बहुप्रतीक्षित चीरवा टनल शनिवार दोपहर धमाके के साथ आर-पार हो गई। सुबह कंपनी के अधिकारियों ने विस्फोवटक लगाकर ब्लाोस्टस किए। आर-पार होते ही कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों में हर्ष की लहर दौड़ गई।
चीरवा घाटे में आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने राज्यल सरकार को यहां टनल बनाने का एक प्रस्तारव भेजा था जिसे स्वीाकृति मिलने के बाद आरंभ कर दिया गया। कंपनी ने गत वर्ष ही काम शुरू किया था। करीब 360 मीटर की यह टनल शनिवार को आर-पार हो गई। ब्लास्ट होने के साथ ही काफी मलबा गिरा और टनल आर-पार हो गई। पहले मलबा हटाया जाएगा फिर सावधानीपूर्वक टनल को पक्का किया जाएगा।