मैट्रिक्स और इसके अनुप्रयोग पर राष्ट्रीय कार्यशाला
udaipur. कम्यूटर सोसायटी ऑफ इण्डिया और सुविवि के विश्वविद्यालय कंप्यूटर केंद्र के तत्वावधान में आयोजित मैट्रिक्स व इसके अनुप्रयोग पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला के तीसरे दिन धीरूभाई अंबानी इंस्टींट्यूट के आशीष पोफालिया (डीए-आईआईसीटी) ने छवि प्रसंस्करण पर व्याख्यान दिया। उन्होंने इमेज प्रोसेसिंग की अवधारणा समझाई और इसमें मैटलैब सॉफ्टवेयर की मदद के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मैटलैब के 2D सिग्नल उपकरण बॉक्स के बारे में बताया। आशीष ने प्रतिभागियों को इमेज को पढ़ना, उसका आकार बदलना, उस पर लिखना आदि महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंयने मैटलैब का उपयोग कर छवियों के ज्यामितीय परिवर्तन पर अंकगणितीय और ज्यामितीय आपरेशन दिखाए. इमेज प्रोसेसिंग के इस पूरे व्याख्यान में डॉ. रश्मि, डॉ. अजीमुद्दीन खान और संजीव अग्रवाल ने प्रतिभागियों की मदद की। मंगलवार को सूरत इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर चिराग मैटलैब का उपयोग कर सैद्धांतिक और व्यावहारिक उपयोग समझाएंगे।
hindi news
udaipur news