अमजद अली खान, पं: विश्व मोहन भट्ट, सोनल मानसिंह आएंगे
11 से 15 जनवरी तक कुंभा संगीत परिषद की ओर से होंगे कार्यक्रम
udaipur. संगीत जगत के महान संगीतकार उदयपुर के सुखाडि़या रंगमंच पर प्रस्तुतियां देंगे। इन कलाकारों में अमजद अली खान, सोनल मानसिंह, पं. विश्व मोहन भट्ट शामिल हैं। इस बार इनकी प्रस्तुंतियों को मंच उपलब्धम कराया गया है महाराणा कुंभा संगीत परिषद की ओर से अपने स्वर्ण जयंती समारोह के तहत। परिषद के मानद सचिव डॉ. यशवंत कोठारी ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि 11 से 15 जनवरी तक प्रस्तावित उक्त कार्यक्रम में प्रतिदिन शाम 7 बजे से कार्यक्रम शुरू होंगे। कार्यक्रम के इवेंट मैनेजमेंट का कार्य फ्यूजन इवेन्ट्सी, इंदौर संभाल रही है। परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष सज्जनसिंह राणावत एवं उपाध्यक्ष डॉ. के. एन. नाग ने बताया कि महाराणा कुंभा के 16 हजार श्लोकों से सज्जित संगीतराज कोष में शामिल छह चैप्टर में से एक चैप्टर पर अनुसंधान कर पीएचडी प्राप्तर करने पर अलवर की डॉ. लता शर्मा को महाराणा कुंभा मनीषी सम्मायन से नवाजा जाएगा। पुरस्कार में पांच हजार रुपए नकद राशि, सम्मान-पत्र एवं शॉल प्रदान किए जाएंगे। यह पुरस्कार इस वर्ष पहली बार शुरू किया गया है। अब से प्रतिवर्ष यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
कोषाध्यक्ष डी. आई. खान ने बताया कि रंगमंच के सभागार में उदयपुर के विनय भाणावत द्वारा तैयार पोस्टेज स्टाम्प का संकलन एवं आने वाले मुख्य कलाकारों के जन्मतिथि वाले नोटों का संकलन प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही कुंभा परिषद के 50 वर्षों की चित्रमय झलकियां, सीडी स्टॉल व पेंटिंग्स प्रदर्शित की जाएंगी।
डॉ. नाग ने कहा कि उदयपुर में एक बड़े कन्वेंशन हॉल की बहुत सख्त जरूरत है जिस पर सरकार की ओर से कार्रवाई की जानी चाहिए।
कार्यक्रम को राज्य सरकार, वेदांता-हिन्दुस्तान जिंक, आरएसएमएम, जीवन बीमा निगम, इण्डियन ऑयल, संगीत नाटक अकादमी, आर. के. मार्बल आदि की ओर से भी आर्थिक सहयोग दिया गया है।
11 जनवरी अमजद अली खान , अमान अली खान व अयान अली खान सरोद
12 जनवरी पं. विश्व मोहन भट्ट मोहन वीणा
पं. अजय चक्रवर्ती शास्त्रीय गायन
13 जनवरी डॉ. सोनल मानसिंह ओडिसी नृत्या
14 जनवरी डॉ. कुमुद दीवान शास्त्रीय गायन
शाहिद परवेज सितार वादन
15 जनवरी पं. बिरजू महाराज कथक नृत्य
hindi news
udaipur news