उदयपुर। राजस्थान के कई विद्यालयों में द्वितीय वेतन श्रृंखला के पद रिक्त होने के कारण राज्य सरकार द्वारा तृतीय वेतन श्रृंखला शिक्षकों की द्वितीय वेतन श्रृंखला में पदोन्नति करा कर रिक्त पदों को भरने की कवायद की गई है किन्तु संभाग में पदोन्नति नहीं होने के कारण राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) 31 दिसंबर को उपनिदेशक (माध्यमिक शिक्षा) कार्यालय उदयपुर के बाहर धरना देगा।
प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द व्यास ने बताया कि समय पर पदोन्नति नहीं होने के कारण राज्य स्तर पर वरिष्ठता में उदयपुर संभाग के शिक्षकों वरिष्ठता के लाभ से पिछड़ जाएंगे। इसके अतिरिक्त टीएसपी एरिया के सामान्य वर्ग के शिक्षकों को नियुक्तियां भी नहीं दी गई है। इतना ही नहीं निदेशालय से राजस्थान के कई शिक्षकों को अपने जिले में पद रिक्त होने पर भी अन्य जिलों में पदस्थापन किया गया। संघ (राष्ट्रीय) के प्रदेश उपाध्यक्ष नटवरलाल पंचाल ने आव्हान किया कि संभाग के प्रत्येक जिले से शिक्षक अधिक से अधिक संख्या में धरने में भाग लेकर विरोध प्रदर्शित करें।