उदयपुर। पेसिफिक विश्वेविद्यालय के प्रबंधन संकाय द्वारा ‘रिसर्च मेथडोलोजी एवं डेटा एनालाइसिस यूजिंग एडवान्स स्टेटिसटिकल टूल्स’ विषय पर आयोजित 7 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेन्ट प्रोग्राम सफलता पूर्वक हुआ। आयोजन विश्वविद्यालय प्रेसीडेन्ट प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा एवं संकाय की डीन प्रो. महिमा बिड़ला के निर्देशन में किया गया।
कार्यक्रम संयोजक मनोज कुमावत एवं राहुल व्यास ने बताया कि कार्यक्रम में दिल्ली, पंजाब, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात आदि राज्यों से आए 40 रिसर्च स्कालर्स, फैकल्टी मेम्बर्स एवं उद्योग प्रतिनिधियों ने भाग लिया। डेवलपमेन्ट प्रोग्राम में प्रतिदिन आायोजित विभिन्न सत्रों में अनुभवी रिसोर्स पर्सन्स प्रो.हर्षिता श्रीमाली, पुष्पकांत शाकद्वीपिय, प्रो.पी.के. दशोरा, प्रो. महिमा बिड़ला, प्रो. अजय चौधी एवं शिवोहम सिंह द्वारा शोध के तौर तरीकों, सांख्यिकीय टूल्स, डेटा एनालाइसिस आदि विषयों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण डेटा एनालाइसिस में काम आने वाले अत्यन्त उपयोगी सॉफ्टवेयर ‘सिसटेट’ का कम्पनी के प्रतिनिधि द्वारा वास्तविक डाटा का उपयोग करते हुए दिया गया वास्तविक प्रशिक्षण रहा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने ऐसे कार्यक्रमों को अत्यन्त उपयोगी बताया एवं कहा कि इस प्रोग्राम ने उन्हें अनेक नवीनतम टूल्स आदि की जानकारी से अपडेट कराया है। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।