– कुएं में डूबने से हुई मौत, मांडवा थाना क्षेत्र के बिकरणी गांव की घटना
उदयपुर। मांडवा थाना क्षेत्र के बिकरणी में कुएं में मंगलवार दोपहर पानी भरने गई विवाहिता व उसकी दो बेटियों की पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लगभग 20 घण्टे की कड़ी मेहनत के बाद तीनों शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने तीनों शव कोटड़ा अस्पताल में रखवाए। पीहर पक्ष के आने पर पोस्टमार्टम किया जाएगा।
मांडवा थानाधिकारी भगवत सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम सूचना मिली थी। पुुलिस ने रात भर गांव वालों की मदद से तीनों के शव बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरे के कारण शव नहीं निकाले जा सके। तडक़े पुलिस ने फिर प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद दस बजे तीनों के शव बाहर निकाले गए। बाहर निकालने पर तीनों के शिनाख्त बिकरणी गांव निवासी छुलीदेवी (३२) पत्नी बाबूलाल, उसकी बड़ी बेटी सीमा (१२) व छोटी बेटी पूजा (३) होने की जानकारी मिली। शिनाख्त होने पर पुलिस ने मृतक के परिजनों व पीहर पक्ष को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे ससुराल पक्ष ने पुलिस को बताया कि दोपहर को तीनों जने गांव के कुएं पर पानी लेने गए। उसके बाद तीनों शाम तक घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने रात भर अपने स्तर पर तलाश की। आंशका है कि पानी भरते समय पांव फिसलने से तीनों की मौत हो गई।