नहीं रुक रहे सहपाठी छात्रों के आंसू
उदयपुर। क्रिकेट खेलते वक्त बावड़ी में गिरकर नववर्ष पर काल का शिकार बने मेडिकल कॉलेज के छात्र का शव पोस्टमार्टम के बाद आज परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। शव लेकर उसके परिजन धौलपुर रवाना हो गए।
उल्लेखनीय है कि कल दोपहर में आरएनटी मेडिकल कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र धौलपुर निवासी अमन साथियों के साथ हॉस्टल के पोर्च में क्रिकेट खेल रहा था। खेलते वक्त बॉल लेने जाते हुए ढकी हुई बावड़ी में जा गिरा। बावड़ी का लोहे का ढक्कन सड़ चुका था। बाद में रेस्क्यू टीम ने काफी प्रयासों के बाद उसका शव निकाला। रात को ही अमन के पिता और छोटा भाई धौलपुर से यहां आ गए थे। सुबह 9 बजे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के कई छात्र और अमन के साथी मुर्दाघर के बाहर जमा थे। अमन के साथ खेलने वाले छात्र अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे। मुर्दाघर के बाहर प्रिंसिपल डॉ. डीपी सिंह, डॉ. किशन धानक और पुलिस के जांच अधिकारी मौजूद थे।