निगम की कार्रवाई
उदयपुर। नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में शनिवार सुबह चेतक सर्कल पर सुंदर होटल वाली गली में होटलों के बाहर अतिक्रमण तोड़ कर सभी को अपनी हद में कर दिया।
उल्लेखनीय है कि चेतक सर्कल पर सुन्दर होटल की गली में करीब 12 छोटी-बड़ी दुकानें हैं जहां अधिकतर खाने की होटलें और रेस्टोरेंट बने हुए हैं। अधिकतर दुकान मालिकों ने दुकान के बाहर सडक़ पर दीवारें बना कर अवैध निर्माण कर रखा था जिससे दुपहिया वाहन पार्क होने के बाद गली से निकलना मुश्किल था। निगम के अधिकारियों ने आज जाब्ते के साथ वहां पहुंच रेस्टोरेंट और भोजनालय के बाहर सभी की दीवारें और भट्टियां तोड़ सब को होटल के अंदर रहने की हिदायत दी। राजस्व निरीक्षक नितेश भटनागर ने बताया कि निगम ने पहले भी कई बार सडक़ से अपना सामान और दीवारें हटाने के लिए पाबंद किया था, लेकिन सभी होटल वाले एक-दूसरे की होड़ में आगे बढ़ाते जाते हैं। कई ने तो अपनी भट्टी रोड पर तक लगा दी थी। भटनागर ने बताया कि अब यदि अतिक्रमण कर रोड पर आए तो सामान जब्त कर लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।