सांप तस्करी का मामला
उदयपुर। दिल्ली से उदयपुर पहुंचे पार्सल में तीन सांप मिलने के मामले की जांच कर रही वन विभाग की टीम के हाथ अहम सुराग लगे हैं। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि गत 13 दिसम्बर को दिल्ली की कूरियर कंपनी से एक पार्सल उदयपुर आया था। जिसे किसी के लेने नहीं आने पर कूरियर कंपनी के कार्मचारी ने पार्सल को खोल कर चैक किया। पार्सल खोलने पर उसमें से रेडसेंड बोआ नामक सांप निकले। कंपनी ने स्नैकके चर और वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने पार्सल पर लिखे नाम व मोबाइल नंबर लेकर जांच शुरू की। जल्द ही आरोपी के गिरफ्तार कर लिया जाएगा।