उदयपुर। शहर के सौभागपुरा सौ फीट रोड़ पर जमीन विवाद को लेकर गत 21 नवम्बर को दिलीप चित्तौड़ा की हत्या के मुख्य आरोपी छोटूलाल मीणा को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को काफी छकाने के बाद मीणा की गिरफ्तारी आज रेलवे स्टेशन पर हुई।
उल्लेखनीय है कि जमीन विवाद को लेकर छोटूलाल मीणा ने फायर किया था। इस मामले में दिनकर मोगरा, लोकेश पालीवाल, अरूण नागदा भी काफी दिन पुलिस हिरासत में रहे थे। दिलीप व दिनकर मोगरा के बीच नेला गोवर्धन विलास स्थित जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। उक्त जमीन को लेकर पुलिस में मामला भी दर्ज हुआ था। इसी रंजिश के चलते दोपहर में छोटूलाल ने फोन कर उसे सौ फीट रोड पर बुलाया जहां दिनकर व साथियों से उसकी कहासुनी होने पर हवा में फायर किया। इस दौरान निशाना चूकने पर बदमाश उसे पकड़ कर चाकू से चार वार कर गंभीर घायल किया और फरार हो गए थे। इस मामले में जैन समाज ने कैण्डल मार्च निकाला। दिलीप की पुत्री ने क्रमिक अनशन भी किया था लेकिन बाद में गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के आश्वासन पर स्थिगित किया गया।