उदयपुर। नवोदित शिक्षा समिति द्वारा संचालित सीसारमा स्थित कृष्णा महिला टीचर्स टे्रनिंग कॉलेज की छात्राओं द्वारा वनशाला शिविर के तहत आज मण्डफिया के गांवो में भ्रमण कर वहां का शैक्षिक, आर्थिक, सामाजिक, सामाजिक, ऐतिहासिक एवं स्चव्छता संबंधी सर्वे किया।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अश्विनी कुमार गौड़ ने शिविर का उद्घाटन करते हुए बताया कि छात्राओं ने 4 समूहों सरस्वती, मींरा, दुर्गा एवं लक्ष्मी दल के रूप में विभाजित हो कर गांव के विभिन्न इलाकों का सर्वे कर वहां की स्थिति का अध्ययन किया। छात्राओं ने शाम को एकाभिनय, मूकाभिनय, मिमिक्री, विचित्र वेशभूषा आदि प्रतियोगिताओं में भाग लेकर सभी का मनोरंजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के प्रबन्ध निदेशक हितेष गौड़ थे। अध्यक्षता समाजसेवी पं. उमेश तिवारी ने की। एकाभिनय में सामाजिक कुरीतियों का बखूबी चित्रण कर उन्हें दूर करने का संदेश दिया।