सरकारी गोदामों में माल नहीं, आया तो भी डिमांड से काफी कम
उदयपुर। जिले के सेमारी कस्बे में लेम्पस के गोदाम में यूरिया के तीन सौ बैग आने की सूचना मिलते ही सुबह सात बजे से ही किसान लेम्पस पहुंचे। किसानों की भीड़ देखकर वितरक घबरा गया तथा बिक्री बंद कर दी। उधर बाजार में डीलरों के यहां यूरिया के ब्लैक में बिकने से किसानों में आक्रोश फैल गया और सुबह उन्होंने प्रदर्शन किया।
किसानों ने बताया कि यूरिया आपूर्ति बाजारों में धड़ल्ले से हो रही है वहीं लैम्पस खाली पड़े हैं। अगर कहीं आए भी हैं तो डिमांड के मुकाबले काफी कम आए हैं। गरीब किसान महंगे भाव पर यूरिया खदीदने को मजबूर है। उधर सहायक निदेशक पुरुषोत्तम भट्ट ने बताया कि अगर डीलर ऐसा कर रहा है तो निश्चित रूप से उसे पाबंद किया जाएगा। लैम्पस के माध्यम से किसानों को नियत दर पर भी यूरिया दिलाने की व्यवस्था की जाएगी।
वर्जन ..
मैं दो दिन से जयपुर में था। आज ही उदयपुर पहुंचा हूं। कालाबाजारी नहीं करने के लिए डीलर को तुरंत पाबंद किया जा रहा है। लैम्पस के माध्यम से नियत दरों पर ही यूरिया उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था की जा रही है।
पुरुषोत्तम भट्ट, सहायक निदेशक, कृषि