सीजन की सबसे सर्द रात
udaipur. जिले में अत्यधिक शीत लहर के प्रकोप जारी रहने एवं तापमान में निरन्तर गिरावट को देखते हुए सभी राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में जिला कलक्टर हेमंत गेरा ने 12 एवं 13 जनवरी दो दिन का अवकाश घोषित किया है। जिला कलक्टर ने ये आदेश प्रमुख शासन सचिव (स्कूल एवं संस्कृत शिक्षा) के निर्देशों की अनुपालना में जारी किए।
उल्लेतखनीय है कि उदयपुर में इस सीजन की अब तक सबसे सर्द रात्रि मंगलवार को दर्ज की गई। इस दौरान यहां का तापमान करीब 4.5 डिग्री रिकार्ड किया गया। जहां बच्चे ठिठुरते हुए स्कूचल पहुंचे वहीं पक्षियों को भी बुधवार को धूप खूब सुहानी लगी। अभिभावकों ने बच्चों को सर्दी के असर से बचाने के लिए स्कू ल ही नहीं भेजा वहीं कॉलेज में छात्राएं कक्षाएं छोड़ धूप में बैठी पढ़ाई करती दिखीं। कार्यालयों में अधिकारी कर्मचारी भी धूप सेवन करने से नहीं चूके।
hindi news
udaipur news