रोवर मूट रेंजर मीट आगाज
उदयपुर। मेवाड़ राजघराने के लक्ष्यूराजसिंह ने कहा कि मेवाड़ अनुशासन, जिम्मेदारी, मातृभूमि से प्यार, मुकाम की ओर अग्रसर होना, अन्य की सेवा एवं मदद करना यदि यह सारे गुण मुझमें हैं तो यह स्काउट गाइड संगठन की देन है। जब हम बचपन में स्काउट गाइड कैम्प में जाते थे, यही सब हमें सिखाया जाता था आज जब भी मै कोई अच्छा भलाई का कार्य करता हॅू तो मुझे लगता है कि स्काउट गाइड संगठन से कही ना कही मेरा जुडाव रहने से यह गुण मुझमें विद्यमान है।
आज देश का भविष्य युवाओं के हाथ में है। युवाओं का मन विचलित होता है इस उम्र में भटकाव की स्थिति रहती है इस लिए सच्चाई ईमादारी से कार्य करे मन पर भटकाव की स्थिति को हावी नहीं होने दे। सच्चाई से कार्य करना कठिन जरूर है किन्तु इससे मीठी चीज कोई नहीं है। कभी भी किसी को नीचा दिखाने की कोशिश नहीं करे यदि कभी नीचा देखे तो केवल मदद को हाथ उठाने के लिए राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में राज्य स्तरीय 56वां रोवर मूट 42वीं रेजर मीट के उद्घाटन समारोह के मुख्यातिथ्य पद से बोलते हुए लक्ष्यराजसिंह मेवाड, सिटी पैलेस उदयपुर ने कहे। कार्यक्रम अध्य़क्षता करते हुए जे.के. उपाध्याय, अति संभागीय आयुक्त ने अपने उद्बोधन में कहा कि रोवर रेंजर का ध्येय ही सेवा है और यह संगठन इस कार्य को पूर्ण रूप से निर्वाह कर रहा है। पल्स पोलियों अभियान, यातायात सुरक्षा सप्ताह, चिकित्सा सेवा कार्य, मतदान जागरूकता रैली, पर्यावरण संरक्षण ऐसे कई कार्य है जिनमें प्रशासन के साथ स्काउट गाइड रोवर रेंजर्स अपनी सेवाऐं देते आ रहे है, मुझे खुशी है राजस्थान के समस्त जिलो से 713 के लगभग रोवर रेंजर इस रोवर मूट रेंजर मीट में सम्मिलित हुए है उदयपुर एक सुन्दर शहर है यह आप उदयपुर भ्रमण पर महसुस करेंगे।
अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर रोवर मूट रेंजर मीट का आगाज किया गया। सुरेशचन्द्र खटीक, मण्डल सचिव ने बताया कि महेन्द्रसिंह राठौड, राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) एवं शकुन्तला वैष्णव, राज्य संगठन आयुक्त (गाइड) राजस्थान जयपुर ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड संगठन के बारे में जानकारी देते हुए उपब्धियों पर प्रकाश डाला।
मानमहेन्द्रसिंह भाटी सहायक राज्य संगठन आयुक्त ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत रोवर्स रंेजर्स ने जनचेतना रैली निकाली गई जिसे इन्द्रवर्धन त्रिवेद्वी, कुलपति मोहनलाल सुखाडिया यूनिवरसीटी उदयपुर ने हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया। जनचेतना रैली दूध तलाई, जगदीश चौक होते हुए अम्बामाता मन्दिर तक निकाली गई रैली में रोवर रेंजर्स स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित नारे लगाते हुए चल रहे थे। रोवर मूट रेंजर मीट में दिनांक 11.1.2015 को सहासिक गतिविधियों को आयोजन किया जावेगा एवं 12.1.2015 को विशाल कैम्प फायर एवं समापन समारोह आयोजित किया जावेगा। डा. सुजानसिंह, मण्डल उपप्रधान ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर स्थानीय विद्यालयों की रेंजर्स, गाइड्स द्वारा लोक संस्कृति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को आनन्दित किया। कार्यक्रम का संचालन विनोद दत्त जोशी, सहायक राज्य संगठन आयुक्त (कोटा) ने किया। मानमहेन्द्रसिंह भाटी सहायक राज्य संगठन आयुक्त ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत रोवर्स रेंजर्स ने जनचेतना रैली निकाली जिसे इन्द्रवर्धन त्रिवेद्वी, कुलपति मोहनलाल सुखाडिया यूनिवर्सिटी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जनचेतना रैली दूध तलाई, जगदीश चौक होते हुए अम्बामाता मन्दिर तक निकाली गई रैली में रोवर रेंजर्स स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित नारे लगाते चल रहे थे।