केन्द्रीय मंत्री कुशवाहा एवं फिल्म अभिनेता जोशी उदयपुर में
शिक्षा, कला, खेल की ख्यातनाम विभूतियों का होगा सम्मान
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय का 28 वां स्थापना दिवस 12 जनवरी को प्रातः 11 बजे विश्वविद्यालय के प्रतापनगर परिसर में समारोहपूर्वक मनाया जायेगा। रजिस्ट्रार प्रो. सी.पी. अग्रवाल ने बताया कि 12 जनवरी, 1987 को विद्यापीठ को विश्वविद्यालय का दर्जा मिला था।
इस दिवस को कार्यकर्ता सम्मान दिवस के रूप में भी मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि समारोह के मुख्य अतिथि मानव संसाधान विकास मंत्रालय के राज्य मंत्री उपेन्द्र खुशवाहा होंगे।विशिष्ठ अतिथि कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर के अति. एडवोकेट जनरल डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी, एमडीएस विवि अजमेर के कुलपति प्रो. कैलाश सोडानी, उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा, प्रो. शिव राज तथा फिल्म कलाकार मनोज जोशी होगे। समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एच.सी. पारीख करेंगे।
इनका होगा सम्मान:-
रजिस्ट्रार प्रो. सीपी अग्रवाल ने बताया कि विवि स्थापना दिवस पर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले फिल्म ( भागम भाग, हेराफेरी, हलचल, विवाह ) कलाकार इंडियन टेली एवं अप्सरा पुस्कार से सम्मानित मनोज जोशी को कला कीर्ति , कुलपति प्रो. कैलाश सोडानी को शिक्षा भागीरथ, अति. एडवोकेट जनरल डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी कानून कोहिनूर, साहित्यकार डॉ. महेन्द्र भाणावत को लोककला सुमेरू, अनंत गणेण त्रिवेदी को शांति सारथी, अजुन मीणा को समाज सेतु सम्मान, शिवराज को समाज विभूति, सुश्री अपूर्वी जोशी को क्रीड़ा कीर्तिकेतु सम्मान से नवाजा जायेगा। सभी सम्मानित अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
उत्कृष्ट सेवा सम्मान:-
स्थापना दिवस पर विद्यापीठ में श्रेष्ठ कार्य करने वाले प्रो. पीके पंजाबी, डॉ. मंजू मांडोत, अरूण पानेरी, के.एल. वैष्णव, इकबाल हुसैन, कालू सिंह एवं भीमराज डांगी को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से अलंकिृत किया जायेगा।