सीसीटीवी में पूरी वारदात लेकिन खुलासा किसी का भी नहीं
उदयपुर। नये साल की शुरुआत हुए आज सिर्फ 12 दिन बीते हैं लेकिन अब तक शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी, लूट के 13 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें सिर्फ रात को ही नहीं दिन-दहाड़े की जाने वाली वारदातें भी शामिल हैं। आश्चर्य इस बात पर है कि एक वारदात में तो पीडि़त द्वारा 40 लाख की चोरी के पूरे सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने के बावजूद कोई सुराग नहीं लग पाया।
केस एक : अंबामाता थाना क्षेत्र में पानेरी उपवन निवासी सेवानिवृत्त नरेन्द्र कुमार पुत्र अभयसिंह खेराड़ा गुरुवार दोपहर पत्नी के साथ बच्ची को दिखाने करीब साढ़े तीन बजे अस्पताल गए थे। पीछे से किसी अज्ञात ने मेनगेट का ताला तोडक़र बेडरूम में रखी अलमारी से 40 तोला वजनी सोने के जेवर चुरा लिए थे। चोरी हुए जेवरों में सोने का हार, आठ रिंग, चूडिय़ां, 5 चेनें, रकड़ी, भुजबंद, कानों के झुमके, कंदौरा आदि शामिल हैं। मकान मालिक ने घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिए लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिल पाई।
केस दो : सायरा थाना क्षेत्र में वागड़, सायरा गावं निवासी भोपालसिंह पुत्र हरिसिंह की दुकान से गत दो जनवरी की रात २० मोबाइल, १५ ग्राहकों के रिपेयरिंग के लिए आए मोबाइल, एक दर्जन से अधिक चार्जर, एसेसरीज, कैमरा, होम थियेटर सहित अन्य सामान चुरा लिए।
केस तीन : डबोक थाना क्षेत्र में टैगौर नगर सेक्टर चार निवासी जीवन पुत्र शंकरसिंह ने मामला दर्ज कराया कि उसका ओड़वाडिय़ा में जीवन पुष्प के नाम से फार्म हाउस है। कुछ दिनों पुर्व फार्म हाउस में अज्ञात चोर दीवार फांदकर वहां बने कमरे का ताला तोड़ कर एक फ्रिज, गद्दे और अन्य घरेलू सामान चोरी कर ले गए।
केस चार : नाई थाना क्षेत्र में स्थित उबेश्वरजी महादेव मंदिर से लगभग छह दिन पूर्व किसी अज्ञात ने ताला तोडक़र वहां से प्रतिमा पर श्रद्धालु द्वारा भेंट चांदी का मुकुट और छोटे-छोटे छत्र चोरी कर ले गए।
केस पांच : डबोक थाना क्षेत्र के गुड़ली औद्योगिक क्षेत्र में प्रीति मार्बल एण्ड मिनरल्स नामक फैक्ट्री स्थित से गत बुधवार रात अज्ञात चोर मशीन के पाट्र्स खोलकर चुरा ले गए। पाट्र्स लाखों रुपए की कीमत के बताए गए हैं।
केस छह : सुखेर थाना क्षेत्र के बेदला निवासी सत्यनारायण पुत्र घनश्याम शर्मा के अनुसार परिवार के साथ बाहर जाने पर पीछे से चोरों ने उसके मकान का ताला तोडक़र मकान में गैस की टंकी, पंखा और अन्य घरेलू सामान चुरा लिया।
केस सात : सुखेर थाना क्षेत्र के नाकाड़ा नगर निवासी राजेन्द्र प्रकाश पुत्र नंदकिशोर भट्ट के अनुसार परिवार के साथ बाहर घूमने जाने के दौरान पीछे से अज्ञात चोर मकान की खिडक़ी तोड़ अलमारी में रखे 10 हजार रुपए और एक सोने की चेन चुरा ले गए।
केस आठ : सुखेर थाना क्षेत्र में नाथद्धारा हाल भुवाणा, उदयपुर निवासी लक्ष्मणङ्क्षसह पुत्र सोहनलाल जैन के अनुसार भुवाणा स्थित राजस्व ग्राम के भूखण्ड पर बने कमरे का ताला तोडक़र अज्ञात चोर कमरे से सामान चोरी, टॉवर से बैट्रियां चुरा ले गए।
केस नौ : वल्लभनगर थाना क्षेत्र में मांगीलाल पुत्र दौलाजी कुम्हार निवासी वल्लभनगर ने अज्ञात चोर के खिलाफ बाईक चोरी का मामला दर्ज करवाया।
केस दस : फलासिया थाना क्षेत्र में दिगम्बर जैन समाज के मंदिर में से अज्ञात चोर गत रात्रि को ताला तोडक़र मंदिर में रखी दो जैन समाज के आराध्य देव की अष्टधातु की मूर्तियां चुरा ले गए। मंदिर में करीब 500 वर्ष से भी पुरानी जैन समाज के आराध्य देवों की मूर्तियां है। भगवान पाश्र्वनाथ के सामने चांदी के सिंहासन पर विराजित अष्टधातु की भगवान आदिनाथ की एक किलो 230 ग्राम और पास ही एक अन्य सिंहासन पर विराजित अष्टधातु की भगवान शांतिनाथ की 349 ग्राम की मूर्तियां चुराकर फरार हो गए।
केस ग्यारह : मालदास स्ट्रीट में बोकरिया भैरूजी का मंदिर स्थित है। इस मंदिर के चैनल गेट का गत रात्रि को अज्ञात चोर ने ताला तोड मंदिर की दीवार में ही बना रखे दानपात्र के दोनों तालों को तोड़ दिया और हजारों की नकदी चुरा ले गए।
केस बारह : कसारों की ओल स्थित जैन समाज के केशरियाजी मंदिर का शुक्रवार रात को अज्ञात चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़ मंदिर में प्रवेश होकर मंदिर में रखी दानपेटी को तोडक़र ले गए और कुछ ही दूरी पर भदेसर चौक में दानपेटी को फेंक दिया।
केस तेरह : प्रतापनगर थाना क्षेत्र में मदन पुत्र केशुदास वैष्णव निवासी कैलाश कॉलोनी माछला मंगरा सेक्टर 11 ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रतापनगर क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान में शंटिंग के लिए रखी प्लेटें चोरी चुरा ले जाने के दो मामले दर्ज करवाए गए।