उदयपुर। भारतीय प्रबंध संस्थान उदयपुर (IIMU) का सांस्कृतिक महोत्सव ऑडेसिटी 17-18 जनवरी को मनाया जायेगा। दो दिवसीय कार्यक्रम में 40 प्रतियोगिताएं होंगी जिनमे राजस्थान एवं गुजरात के सभी महाविद्यालयों के छात्र हिस्सा लेंगे।
कुछ प्रतियोगिताओं में स्कूली विद्यार्थी भी हिस्सा लेंगे। संस्थान के इस पहले अंतर-विद्यालयीं महोत्सव में नृत्य, संगीत, फोटोग्राफी, नाट्य सरीखे इवेंट्स के अलावा कई विशेष प्रतियोगिताएं होंगी जिनमे पेंटबॉल, सूमोज़ोर्बिंग, आरजेहंट, फेसपेंटिंग, गेमिंग नाईट, कपल क्विज अनजाना अनजानी, ग्राफिटी, ट्रेशर हंट आदि प्रमुख हैं. इन सभी प्रतियोगिताओं में मिलने वाले पुरस्कारों की कुल राशि 3 लाख रुपये है।
प्रतियोगिताओं के अलावा ऑडेसिटी में भारत के पहले रॉकबेंड परिक्रमा का परफॉरमेंस होगा। साथ ही विश्वविख्यात स्पिकमेके फाउंडेशन की और से सरोद वादक अमान अली एवं अयान अली का भी परफॉरमेंस इस दो दिवसीय महोत्सव का आकर्षण होगा। प्रतिभागियों के मनोरंजन के लिए नाइट्रो कार्निवल में पेशेवर बाइकर्स द्वारा स्टंट परफॉरमेंस किया जायेगा। महोत्सव की प्रतियोगिताएं 2 भागों में बांटी गई हैं: स्टेज इवेंट्स और ओन द स्पॉट इवेंट्स!
स्टेज इवेंट्स के लिए कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं रखी गयी है, सिर्फ वे टीम्स जो फाइनल राउंड तक पहुंचेगी, उन्हें रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी. बाकी प्रतिभागियों को फीस पुनः लौटा दी जाएगी।
स्टेज इवेंट में रॉक-अ-अफ्फैर बैंड कम्पीटीशन, रैम्पेज फैशन शो, रंगमंच स्टेज प्ले में अभिनय एवं नाटक, स्ट्रीट प्ले, माइम, फुट वर्क्स सोलो नृत्य, डबल्स, ग्रुप डांस, ओक्टेवस सोलो कराओके गायन, डुएट कराओके तथा लोकगीत होंगे।
इसी प्रकार ऑन द स्पॉट इवेंट्स के लिए दोनों दिन इवेंट डेस्क लगाई जाएगी जिनमें डीमी स्टरीफाइ ट्रेजरहंट, प्रोजेक्ट मेहेम पेंटबॉल, पबक्विज क्विज, रेडियोएक्टिव आरजेहंट, निट्रो कार्निवल पेशेवर मोटरसाइकिल कलाबाजियाँ, अंजाना-अंजानी कपलक्विज (लड़कियों के लिए फ्री), एंग्री चिक्स किकबॉक्सिंग, आइरिस इवेंट वीडियोग्राफी, जनरल फोटोग्राफी, स्पॉट फोटोग्राफी, आर्टिकुलेट में फेसपेंटिंग कला फेस्ट के दौरान बताया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आईआईएमयू केम्पस में संपर्क किया जा सकता है या इवेंट की वेबसाइट www.audacityiimu.com अथवा फेसबुक पेज www.facebook.com/audacityiimu पर अपनी डिटेल्स भेज सकते हैं।