पर्यटकों के लिए फतहसागर पर प्रायोगिक सुविधा
उदयपुर। ऐतिहासिक झीलों के कारण विश्व विख्यात लेकसिटी की फतहसागर झील किनारे स्थित मुंबइया बाजार आज से मध्यरात्रि 12 बजे तक खुला रहेगा। इससे यहां पर्यटकों की रौनक भी रहेगी व फास्ट फूड का आनंद भी ले सकेंगे।
जिला कलक्टर आशुतोष एटी पेडणेकर ने बताया कि रात्रि बाजार विकसित करने के उद्देेश्य से प्रायोगिक तौर पर यह सुविधा आरंभ की गई है। पर्यटन की दृष्टि से विख्यात लेकसिटी में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए मंगलवार से एक माह तक फतहसागर स्थित फूड बाजार 12 बजे तक खुला रहेगा।
उन्होंने बताया कि शहर में ऐसे तीन और स्थान चिह्नित कर रात 12 बजे तक पर्यटकों के लिए खोले जाएंगे। एक माह बाद समीक्षा कर रात्रि बाजार की अवधि बढ़ाने संबंधी निर्णय भी एक माह बाद लिया जाएगा। कलक्टर ने बताया कि पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण कई शहरों पर ऐसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसको ध्यान में रखते हुए लेकसिटी में यह सुविधा पर्यटकों के लिए शुरू की गई है।