राष्ट्रीय स्तर के ओलम्पियाड में पहुंचे अन्य राज्यों के विद्यार्थी भी
उदयपुर। गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज डबोक में शनिवार को साइंस टेक्नोलोजी प्रोजेक्ट 2015 का आगाज हुआ। यह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता स्कूल के छात्रों के लिये रखा गया। प्रतियोगिता तीन श्रेणी साइंटिफिक मॉडल, वर्किंग प्रोजेक्ट एवं पोस्टर डिजाइन में हुई।
प्राचार्य डॉ. ए. रमन ने बताया कि प्रतियोगिता रखने का उद्देश्य् छात्रों की प्रतिभा को उजागर करना एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रोजेक्ट को पुरस्कृत करना था। इस प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार 51 हजार, दूसरा पुरस्कार 31 हजार एवं तीसरा पुरस्कार 21 हजार रुपए रखा गया। इसके साथ छह सांत्वना पुरस्कार भी रखे गए हैं।
प्रतियोगिता संयोजिका डॉ. लक्ष्मी रमन ने बताया कि सभी प्रोजेक्ट्स का आंकलन करने के लिए सिक्योर मीटर्स के जनरल मैनेजर राजेश निमारे, कम्प्यूटर सोसायटी इण्डिया के चेयरमैन बी. एन. रंधावा ,सेक्रेटरी अमित जोशी तथा असिस्टेंट प्रोफेसर सीटीएई विनोद यादव बतौर जज शामिल हुए। प्रतियोगिता का परिणाम 2 फरवरी को घोषित किया जाए। पुरस्कार राशि का वितरण चेतन भगत (लेखक) 7 फरवरी को करेंगे।
कार्यक्रम के इवेन्ट हेड़ राजीव माथुर ने बताया कि शनिवार को चयनित 70 वर्किंग प्रोजेक्ट, 29 साइंटिफिक मॉडल एवं 20 पोस्टर डिजाइन प्रदर्शित किए गए। प्रतियोगिता में सिरोही, आबुरोड़, भीलवाड़ा, नीमच (मध्यप्रदेश), चित्तोड़गढ़ एवं उदयपुर सम्भाग के 32 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। इसके अलावा विभिन्न स्कूलों के करीब 500 छात्र इस प्रतियोगिता/प्रदर्शनी को देखने आए।
गीतांजली एज्यूकेशन सोसायटी के निदेशक अंकित अग्रवाल ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी स्कूलों की सराहना की एवं सभी छात्रों को भविष्य में और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया। अन्त में सभी स्कूलों के छात्रों एवं फैकल्टी मेन्टर का धन्यवाद देते हुए फाइनेंस कन्ट्रोलर बीएल जांगिड़ ने पार्टीसिपेशन सर्टिफिकेट एवं मोमेन्टो प्रदान किए। प्रतियोगिता के साथ क्विज का भी आयोजन किया गया जिसमें सेन्ट एंथोनी स्कूल की टीम विजयी रही।