15 दिनों में 12 मिनट की बढ़ोतरी, सूर्य के उत्तरायण होने का असर
उदयपुर। सूर्य के उत्तरायण होने के बाद से दिन बड़े होने की शुरूआत हो गई है। अगले 15 दिनों में आसमान में सूर्य करीब बारह मिनट तक ज्यादा रहेंगे। 14 जनवरी को शहर में सूर्योंदय 6.56 बजे हुआ और सूर्यास्त 17.48 बजे से होना शुरू हो गया।
28 जनवरी को सूर्योंदय और सूर्यास्त का यह समय क्रमश: 6.54 बजे और 17.58 बजे हो जाएगा। इस प्रकार 14 जनवरी की तुलना में 28 जनवरी को सूर्य करीब 12 मिनट ज्यादा देर तक दिखाई देगा। महज 15 दिनों में दिन के समय में यह बढ़ोत्तरी सूर्य के उत्तरायण होने के कारण होगी। सूर्य के उत्तरायण होते ही आज से ही रात छोटी और दिन बड़े होने की शुरूआत हो जाएगी।
सूर्यास्त का समय बढ़ेगा : रात छोटी और दिन बड़े होने को सूर्यादय और सूर्यास्त के समय से समझा जा सकता है। सूर्योदय के समय में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, पर सूर्यास्त का समय खासा बदल जाएगा। पखवाड़े भर में सूर्योदय के समय में मात्र दो मिनट की कमी होगी लेकिन इसी अवधि में सूर्यास्त का समय दस मिनट बढ़ जाएगा।