उदयपुर। नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बुधवार को झरिया मार्ग, सविना सब्जी मण्डी मार्ग, हाडा़ रानी चौराहा, पावर हाउस रेती स्टेण्ड एवं केन्द्रीय कारागृह के सामने कार्यवाही की गई।
निगम के राजस्व निरीक्षक नितेश भटनागर ने बताया कि झरिया मार्ग हाथीपोल सड़क के दोनों तरफ दुकानदारों द्वारा सामान फैलाकर व्यवसाय किया जा रहा था जिसे हटवाया गया तथा उपर टीन शेडों को भी हटवाया गया। मीट मार्केट के बाहर सडक पर बनी सीढियों को तोडा गया। रफीक मोहम्मद सर्विस सेन्टर टू व्हीलर तथा प्रताप रोलिंग महबूब भाई की दुकानों के बीच गली पर लोहे की दोनों ओर सीढियां लगाकर अतिक्रमण कर रखा था जिसे गैस गटर से कटवाकर हटाई तथा पीछे पाल के लगा हुआ कबाडे के सामान को भी एक 407 भरकर हटवाया गया। सविना सब्जी मण्डी में उत्तरी तरफ के सड़क पर रखें 12 केबिन, थेले हटवाये गए। हाडारानी चौराहा रेलवे क्रोंसिंग सविना से हटवाये गये ठेले पुनः लग जाने से उन्हें हटवाया गया। पावन हाउस रेती स्टेण्ड कियोस्क के सामने मीट की दुकानों की सीढियों को तोडा़ गया। केन्द्रिय काराग्रह के सामने से दो केबिन हटवाये गये।