सडक सुरक्षा सप्ताह 16 से
udaipur. सडक सुरक्षा सप्ताह ‘‘ दुर्घटनाएं दुख उपजाती, सुरक्षा खुशियां लाती’’ की थीम पर 16 से 22 जनवरी तक मनाया जायेगा। सप्ताह के दौरान सडक दुर्घटनाओं को रोकने की दृष्टि से वाहन चालकों में यातायात नियमों के प्रति जागृति उत्पन्न करने के लिए विविध कार्यक्रम होंगे। सप्ताह के कार्यक्रमों की रुपरेखा तय करने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर नगर मो.यासीन पठान की अध्यक्षता में बैठक हुई।
16 जनवरी को उदियापोल से सुखाडि़या सर्कल तक जनजागृति रैली, सूचना केन्द्र में 17 जनवरी को प्रदर्शनी के बाद प्रतिदिन विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शनी के माध्यम से यातायात नियमों एवं सुरक्षित वाहन चालन के बारे में जानकारी दी जाएगी। एक मोबाईल प्रदर्शनी भी विभिन्न स्थानों पर लगाई जाएगी। निर्णय के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा सप्ताह के दौरान जिला मुख्यालय सहित तहसील स्तर तक नारा लेखन, वाद-विवाद, ड्राइंग, पोस्टर एवं प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जायेगा तथा प्रथम तीन विजेताओं को समापन समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा।
udaipur news
hindi news