udaipur. सज्जनगढ़ बायोलोजिकल पार्क से गुलाबबाग में शिफ्ट चिंकारे और काले हिरणों में से गुरुवार शाम एक काले हिरण और एक चिंकारे की मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि गत दिनों पार्क में पैंथर घुस आए थे और हमला कर वहां काले हिरणों और चिंकारों को अपना शिकार बना लिया था। गुरुवार सुबह जंतुआलय में एक काला हिरण और चिंकारा मृत पड़ा मिला। सूचना पर वन विभाग में हड़कम्प मच गया। अतिरिक्त मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक राहुल भटनागर मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने हिरण व चिंकारे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया कि काले हिरण के पांव में फ्रेक्चर हो गया था जबकि चिंकारे की मृत्यु का कारण उसकी उम्र काफी होना बताया गया जिससे उसके फेफड़ों में घाव हो गया था।
hindi news
udaipur news