उदयपुर। रिसर्च सोसाइटी फॉर द स्टडी ऑफ़ डायबिटीज इन इंडिया की ओर से आगामी 31 जनवरी व 1 फरवरी को पहली बार उदयपुर में राजस्थान व गुजरात राज्यों के चेप्टर की वार्षिक डायबिटीज कॉन्फ्रेंस कोडिय़ात रोड़ स्थित होटल अनन्ता में होगी।
कॉन्फ्रेन्स के चेयरमेन डॉ.डी.सी.शर्मा ने बताया कि इस कॉन्फ्रेन्स में डायबिटीज के इलाज़ व जटिलताओं के रोकथाम पर गहन मंथन किया जाएगा। इसमें दोनों राज्यों के लगभग 700 चिकित्सक भाग लेंगे। इसमें देश के श्रेष्ठ संस्थानों जैसे अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान के विभागध्यक्ष डॉ. निखिल टंडन, पॉन्डिचेरी के डॉ.ए.के.दास , रिसर्च सोसाइटी फॉर द स्टडी ऑफ़ डायबिटीज इन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष नई दिल्ली के डॉ. एस.वी. मधु व सचिव डॉ. राजीव चावला सहित बड़े विषय विशेषज्ञ इसमें अपने विचार व्यक्त करेंगे।
उन्होंने बताया कि दो दिनों में कुल 18 वैज्ञानिक सत्र आयोजित किये जाऐंगे जिसमें 50 लेक्चर आयोजित किये जाऐंगे। इनमें डायबिटीज में प्रयुक्त नई दवाओं जैसे एस जी एल टी 2 इन्हिबिटर्स, नए इन्सुलिन व गलिप्टन्स के अलावा वर्तमान में प्रयुक्त दवाओं का विस्तृत विश्लेषण किया जायेगा। डायबिटीज की जटिलताओं में खासकर हृदय, गुर्दे, आँख व पेरो में होने वाली जटिलताओं के कारण, उपचार व रोकथाम पर विस्तृत चर्चा होगी ,साथ ही अन्य एक सत्र में इन्सुलिन पंप पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी। शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में युवा चिकित्सकों व रेजिडेंट डॉक्टर्स द्वारा 18 शोध पत्र वाचन किये जायेंगे।