उदयपुर। आदर्श राजकीय आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार एवं आजाद मार्केट हिरण मगरी सेक्टर 11 की ओर से शुक्रवार सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक अग्रवाल धर्मशाला के बाहर मौसमी बीमारी व स्वाइन फ्लू से बचाव हेतु आमजन को काढ़ा पिलाया गया।
डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि घर में उपयोग होने वाले तुलसी पत्र, काली मिर्च, अदरक का रस शहर के साथ लेने से लाभ हेाता है साथ ही अडूसे का रस शहद के साथ लेना व गिलोय, चिरायता, नीम, हल्दी, आवंले का काढ़ा मौसमी बिमारियों से बचाव करता है साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। काढ़ा वितरण अलोक स्कूल, जवाहर जैन स्कूल के छात्रों एवं सेक्टर 11 की कॉलोनियों में इस काढ़े का वितरण किया गया। इस काढे को आम जन ने दवा के रूप में पिया साथ ही अपने परिवार के लिए भी घर ले गये। इस अवसर पर पार्षद महेश द्विवेदी, राजेश वैरागी, ललित शर्मा, जयंत ओझा, नवल शर्मा, रमेश मेहता, मितेश, हितेश, घनश्याम सिंह भीण्डर सहित आजाद मार्केट के व्यापारी उपस्थित थे।