गिट्स के प्रज्ञान-2015 का समापन
साइंटिफिक प्रोजेक्ट के विजेताओं को किया पुरस्कृत
उदयपुर। प्रख्यात लेखक चेतन भगत ने प्रेरक उदबोधन में कहा कि सकारात्मक सोच वो उर्जा पैदा करती है जो आपके सपनों को लक्ष्य में बदल देती है। अक्सर लोग अपना जीवन उन लक्ष्यों को प्राप्त करने में व्यतीत करते हैं जिसमें कम मेहनत होती है। इसके विपरीत जिन लक्ष्यों को प्राप्त करने में ज्यादा मेहनत लगती है वही आपके जीवन को परिवर्तित कर देती है क्योंकि इसमें व्यक्ति की दृढ़ इच्छा शक्ति तथा दृढ़ निश्चय समाहित होता है।
वे शनिवार को गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज़ डबोक के मैनेजमेन्ट इंस्टीट्यूट और एमसीए इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय मैनेजमेन्ट फेस्ट ‘प्रज्ञान-2015’ के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने सफलता के लिए 6 चरण बताए जिसमें प्रथम लक्ष्य का निर्धारण, दूसरा लक्ष्य का कारण, तीसरा लक्ष्य को हासिल करने का तरीका, चौथा लक्ष्य का विवरण, पांचवा लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सही संगत का चयन करना तथा छठा लक्ष्य को प्राप्त करना। उन्होंने कहा कि केवल सफलता प्राप्त करना ही महत्वपूर्ण नहीं हैं उसे मेन्टेन करना तथा उससे मुश्किल लक्ष्य का निर्धारण करना व लगातार उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आगे बढ़ना महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि कई लोग सफलता का रास्ता इसलिए छोड देते हैं क्योंकि उनमें उत्साह की कमी होती है, आत्मनिर्भर नहीं रह पाते, दूसरों की निंदा में समय व्यतीत करते हैं तथा जीवन में व्या वसायिक एवं व्यक्तिगत समानता नहीं रख पाते।
गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन जेपी अग्रवाल ने चेतन भगत का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन को गंभीरता से नहीं बल्कि सिंसियरली लें। आरंभ में अतिथियों ने सरस्वती प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर किया। तत्पश्चात गीतांजली इंजीनियरिंग के किन्तु शर्मा व बेण्ड ने बांसुरी पर क्लासिकल धुन बजाकर दर्शकों का मन मोह लिया। गिट्स में आयोजित साइन्टिफिक प्रोजेक्ट प्रतियोगिता तथा प्रज्ञान के विजेताओं सेंट एन्थोनी सीनियर सैकण्डरी स्कूल को प्रथम पुरस्कार 51000 रूपए, सेन्ट एन्सलम, भीलवाडा़ को द्वितीय पुरस्कार 31000 रूपए तथा सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल को तृतीय 21000 रुपए का पुरस्कार और प्रज्ञान में आयोजित फैशन शो के विजेताओं को चेतन भगत तथा जेपी अग्रवाल ने पुरस्कृत किया।