उदयपुर। पंचायत समिति बड़गांव में 8 फरवरी को हुए उपप्रधान चुनाव में अनुपस्थित रहकर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को वोट नहीं करने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं उदयपुर पंचायत चुनाव के पर्यवेक्षक महेश शर्मा ने 3 पंचायत समिति सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किये।
प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली ने बताया कि बड़गांव पंचायत समिति के उपप्रधान चुनाव हेतु पार्टी ने चन्द्रशेखर गहलोत को अधिकृत प्रत्याशी बनाया और पार्टी की ओर से सभी 6 निर्वाचित कांग्रेस के पंचायत समिति सदस्यों को व्हिप जारी कर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के निर्देश दिए परन्तु सापेटिया-अम्बेरी से पंचायत समिति सदस्य धर्मनारायण डांगी, धार-वरडा से पंचायत समिति सदस्य केसर कुंवर एवं थूर-लोयरा से पंचायत समिति सदस्य अमित गमेती द्वारा अनुपस्थित रहकर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान नही किया गया। पार्टी के उपप्रधान पद प्रत्याशी चन्द्रशेखर गहलोत की शिकायत पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के निर्देशानुसार पर्यवेक्षक महेश शर्मा ने तीनों पंचायत समिति सदस्यों को व्हिप का उल्लंघन करने पर अनुशासनहीनता मानते हुए नोटिस जारी कर 7 दिन में स्पष्टीकरण के निर्देश दिये। इस पूरे प्रकरण को लेकर जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला ने ब्लॉक अध्यक्ष से रिपोर्ट तलब की।