उदयपुर। वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर्स ऑफ़ उदयपुर की टीम ने मंगलवाड़ एव मेनार दौरे के दौरान समुद्री पक्षी देखे। सर्दी के जाते-जाते अप्रवासी पक्षी उदयपुर में अपनी उपस्थति दर्ज करा रहे हैं।
यह पक्षी विशेषज्ञों में जिज्ञासा पैदा कर रहा है। फ़तेहसागर में ग्रेट वाइट पेलिकन (हवासील) का आना भी पक्षी प्रेमियों के लिए हर्ष का विषय है। अनिल रोजर्स ने बताया कि वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर लोकेश देवपुरा एवं विजेंद्र प्रकाश परमार नें पलास गल, पाईड एवोसेट, एवं दुर्लभ जैक सनाईप को देखा।